Bihar Politics: नीतीश सरकार के 4325 नियुक्ति पत्रों पर BJP ने ठोका अपना दावा, कहा ये तो पहले ही हो चुका है
रामसूरत राय ने कहा कि जिन 4325 राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है वो अपने आवंटित अंचल कार्यालय में कार्यरत हैं. संबंधित जिलाधिकारियों ने उन्हें नियुक्ति पत्र भी दिया था.
पटना: महागठबंधन सरकार की ओर से आज 4325 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है. इस नियुक्ति पत्र को लेकर बीजेपी ने अपना दावा ठोका है. बीजेपी (BJP) नेता और बिहार सरकार (Bihar Government) के पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Ramsurat Rai) ने कहा कि बिहार में वर्तमान में महागठबंधन की नहीं बल्कि महाठगबंधन की सरकार चल रही है. मौजूद सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नौकरी देने के नाम पर राज्य की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.
रामसूरत राय ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जिन 4325 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटने की बात कही जा रही है, उनका उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रहने के दौरान 2 अगस्त 2022 को जिलावार आवंटन, रैंडम कम्प्यूटर माध्यम से पारदर्शी तरीके से किया था. उसी दिन राजस्व विभाग की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया था. बाद में संबंधित जिलाधिकारियों ने उन नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया था. ये सभी 4325 राजस्व कर्मचारी अपने आवंटित अंचल कार्यालय में कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: स्कूल जाने के दौरान छात्रा को उठाया, बांका में 6 दिनों तक होता रहा रेप, दरिंदों ने मांग तक भर दी
'जनता से मांगनी चाहिए माफी'
रामसूरत राय ने कहा कि कार्यरत राजस्व कर्मचारियों को पुनः नियुक्ति पत्र सौंपने का ढोंग करके मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ही सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी कर रहे हैं. उनके इस खेल से यह भी स्पष्ट है कि 10 लाख नौकरी देने का वादा वे लोग कैसे पूरा करेंगे. कहा कि हो सकता है कि आने वाले दिनों में विभिन्न विभागों में चार-पांच साल पहले से कार्यरत कर्मचारियों को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव फिर से नियुक्ति पत्र बांट कर राज्य के बेरोजगारों पर अपनी कृपा बरसाएंगे. दोनों को अपने इस ढोंग के लिए अपनी गलती स्वीकार करते हुए राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
आज बांटे जा रहे हैं 4325 नियुक्ति पत्र
बता दें कि आज अधिवेशन भवन में बिहार सरकार की ओर से 4325 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इस मौके पर नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में पत्नी की गला रेतकर हत्या, पति ने खुद को भी मारने की कोशिश की, सामने आई ये वजह