पटना: जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Lalan Singh) ने बीते शुक्रवार को एक कार्यक्रम में बीजेपी (BJP) के खिलाफ जमकर हमला बोला था. उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर विवादित टिप्पणी भी की थी. कई बातें कहीं जिसको लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीते शुक्रवार को ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने पलटवार किया था. आज शनिवार को रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने जेडीयू पर हमला बोला.


रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के बारे में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की यही भाषा है? उन्होंने कहा कि आज तक किसी प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी ओछी (गलत) भाषा का प्रयोग कभी नहीं किया है. ललन बाबू चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते थे. बिहार की पिछड़ी जनता और वहां के लोगों का अपमान है.


ललन सिंह ने क्या कहा था?


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि वो नरेंद्र मोदी का परिचय दे रहे हैं कि वो क्या हैं. ललन सिंह ने कहा था कि आप लोग गांव के आदमी हैं. गरीब लोग हैं. जानते हैं न बहरूपिया किसको कहते हैं? 12 दिन में 12 रूप दिखाता है. वो वही हैं. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये पूरी पार्टी वही है. उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया. ये तो डुप्लीकेट हैं ओरिजिनल कहां से हैं.


सुशील मोदी ने भी दिया था जवाब


शुक्रवार को सुशील मोदी ने बयान जारी कर ललन सिंह को जवाब दिया था. जेडीयू पर हमला करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि अगर पिछड़ों ने मजबूती से नरेंद्र मोदी का साथ नहीं दिया होता तो बीजेपी यूपी, गुजरात, उत्तराखंड, त्रिपुरा, मणिपुर में दोबारा जनादेश नहीं प्राप्त करती है. उन्होंने कहा कि 18 राज्यों में बीजेपी की सरकार है जबकि जेडीयू केवल बिहार तक सिमटा है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Engineering College: समस्तीपुर में बने 75 करोड़ के इंजीनियरिंग कॉलेज की खासियत जानें, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं