मुजफ्फरपुरः बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने विकासशील इंसाफ पार्टी (VIP) के सुप्रीमो और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) पर बुधवार को हमला बोला. यूपी चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी (BJP) की भूमिका पर बताया कि उनका वजूद बीजेपी के बिना नहीं है. उनका अपना कोई जनाधार नहीं है. वीआईपी मिट्टी में मिल जाएगी. गठबंधन में रहकर इसका पालन करना होगा. हाल में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जिंदाबाद कहने वाले अजय निषाद ने बताया कि अगर गठबंधन में योगी योगी नहीं कहेंगे तो आपको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.


दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) को लेकर बिहार की एनडीए गठबंधन में शामिल विकासशील इंसाफ पार्टी के सुप्रीमो और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ में प्रचार प्रसार और अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं. इसी से नाराज होकर बीजेपी मुकेश सहनी पर हमले कर रही है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार के इन 20 जिलों में एक दिन में आए सौ से भी ज्यादा मामले, पटना में अकेले दो हजार के पार 


बोचहा सीट पर बीजेपी की दावेदारी


सांसद अजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर वीआईपी विरोध में काम कर रही है तो बिहार की खाली हुई बोचहा की सीट पर भी हम अपनी दावेदारी करेंगे और यूपी में विरोध करने वालों का खुलकर विरोध को करेंगे. बता दें कि हाल में है यह सीट वीआईपी के विधायक की मौत के बाद खाली हुई है. इसको लेकर अब बीजेपी ने भी यूपी चुनाव की आड़ में इस सीट पर अपनी दावेदारी सुनिश्चित करनी शुरू कर दी है. इसके पूर्व भी बीजेपी की यह सीट रही है.


दूसरी ओर अजय निषाद ने विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) पर भी हमला बोला. कहा कि जब से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में बनी सरकार की लोकप्रियता और लगातार बढ़ रहे कद से कांग्रेस ओछी राजनीति करने पर उतारू हो चुकी है. हाल ही में पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की रैली को जाने से रोक दिया. कांग्रेस के लोग 2014 से ही परेशान हैं कि उन्हें अब पुरानी सत्ता नहीं मिल रही है. अब पंजाब की हुई घटना ने यह साबित कर दिया है और इसका जल्द ही खुलासा होगा और जांच करने के बाद सब साफ सामने आ जाएगा. पंजाब में पीएम की हत्या का षड्यंत्र रची गई थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: पटना, नवादा, भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश के आसार, पारे में आएगी गिरावट, अभी सताएगी ठंड