मुजफ्फरपुरः बिहार की दो विधानसभा सीटों कुशेश्वर स्थान और तारापुर से उप चुनाव हो रहा है जिसने सियासी पारे को चढ़ा दिया है. इन दोनों सीटों को लेकर एनडीए (NDA) ताल ठोक रही है कि दोनों सीटों पर आसानी से जीत होगी. रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे बीजेपी (BJP) बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष अजय निषाद (Ajay Nishad) और बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय (Ram Surat Rai) ने आरजेडी और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. इस दौरान बीजेपी के दोनों नेताओं ने कहा कि कुशेश्वर स्थान और तारापुर से एनडीए की जीत पक्की है.


अजय निषाद ने आरजेडी और महागठबंधन में लालू यादव के फैक्टर पर तंज कसते हुए कहा कि अब बिहार में लालू यादव के प्रचार करने से क्या होगा. वो तो पूरे 20 सालों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं क्या हो गया? वहीं बिहार सरकार में मंत्री रामसूरत राय ने कहा लालू यादव अब कोई फैक्टर नहीं हैं. उन्होंने एक सवाल पर कि तेजप्रताप और तेजस्वी यादव क्या अलग हो जाएंगे इसपर कहा कि अलग हैं ही अलग होना क्या है. दरअसल बीजेपी के दोनों नेता रविवार को एक कार्यक्रम को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इस दौरान यह बातें कहीं.


गौरतलब हो कि इन दोनों सीटों से एनडीए (NDA) ने मिलकर राजीव कुमार सिंह को तारापुर और कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी (शशिभूषण हजारी के बेटे) को उम्मीदवार घोषित किया है. विधानसभा चुनाव 2020 में ये दोनों सीटें जेडीयू के पास थीं. कुशेश्वर स्थान से विधायक शशिभूषण हजारी और तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी ने जीत दर्ज की थी. उनके निधन के बाद इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.



यह भी पढ़ें- 


Coal Shortage: निजी कंपनियों ने गायब कर दिया कोयला? पप्पू यादव ने सरकार पर बोला हमला, जानें क्या कहा


Bihar News: मुजफ्फरपुर में शराब की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, लोगों ने कर दिया हमला, दारोगा समेत कई जख्मी