पटना: जेडीयू (JDU) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) जेडीयू में नाराज चल रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के नराजगी के मुद्दे पर बीजेपी (BJP) ने एक बड़ा ऑफर दे दिया है. विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) ने शुक्रवार को कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक लालू-राबड़ी की सरकार के खिलाफ जिन लोगों ने आंदोलन किया वैसे सभी लोग बीजेपी में आना चाहते हैं तो बीजेपी (BJP) उनका स्वागत करेगी.


सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला


नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि अब नीतीश कुमार की कोई राजनीतिक वजूद बचा नहीं है. नीतीश कुमार अब बिहार के लिए अप्रासंगिक हो चुके हैं. बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की अब कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है. बिहार में सिर्फ विधायकों के बल पर वो मुख्यमंत्री बने हुए हैं.


उपेंद्र कुशवाहा के मुद्दे पर बिहार की राजनीति गरमाई


बता दें कि जेडीयू में उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की बात अब जगजाहिर चुकी है. इस मुद्दे के लेकर सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा आमने-सामने हो गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेडीयू में अपनी अनदेखी को लेकर बात रखी. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते कहा कि कभी उन्होंने मुझे मिलने के लिए नहीं बुलाया. सीएम नीतीश कुमार से हर बार मैंने ही मुलाकात की है. वहीं इन आरोपों पर मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी की बात पार्टी स्तर पर होनी चाहिए. इन सब मुद्दों पर सार्वजनिक चर्चा नहीं होनी चाहिए. बिहार में अब इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है.


ये भी पढ़ें: 'अपने संतान की कसम खाकर कहें नीतीश...', JDU में रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने रगड़ दिया, बताया दो साल में क्या-क्या हुआ