पटना: महागठबंधन में शामिल होने के बाद से ही बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) में तानातानी जारी है. दोनों पार्टी एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रही है. एक बार फिर संसद का शीतकालीन सत्र को लेकर जेडीयू और बीजेपी आमने- सामने आ गई है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने रविवार को ट्वीट कर ललन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लगता है कि जेडीयू के वर्तमान अध्यक्ष को बाहर निकालने की तैयारी शुरू हो गई है.


संजय जायसवाल ने जेडीयू पर बोला हमला


संजय जायसवाल ने लिखा है कि 'जनता दल यूनाइटेड का एक बहुत ही मजेदार इतिहास रहा है. जो भी इनका राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है उसे पार्टी से निकाल दिया गया. वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष को तो पहले भी पार्टी से निकाला जा चुका है, लेकिन अब लगता है कि फिर से इसकी तैयारी हो रही है'



प्रदेश प्रवक्ता के बयान पर बीजेपी का पलटवार


बता दें कि जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने संसद का शीतकालीन सत्र जल्द खत्म होने पर बीजेपी सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा कि था जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है तब से संसद का सत्र कम दिनों का हो रहा है. इस आरोप पर संजय जायसवाल ने जेडीयू पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा के कार्य मंत्रणा समिति के बैठक में मेरे साथ ललन सिंह भी थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि संसद की कार्यवाही तीन दिन पहले खत्म करनी है. इस बैठक में ललन सिंह का भी हस्ताक्षर मौजूद है. अब जेडीयू के प्रवक्ता ललन सिंह के ही विरोध में प्रेस वार्ता कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: BSSC Paper Leak: 67वीं बीपीएससी की तरह बिहार SSC का पेपर हो सकता है रद्द, CM नीतीश कुमार ने दिखाई सख्ती