Bihar Politics: संजय जायसवाल ने लालू को कहा घटिया मानसिकता वाला व्यक्ति, भड़की RJD ने BJP नेता को बताया 'जाहिल'
आरजेडी प्रवक्ता ने संजय जायसवाल को याद दिलाया है कि शायद वे उस दिन को भूल गए हैं, जब 2005 में वे लालू यादव के शरण में गए थे और उन्होंने उन्हें बेतिया विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी का टिकट दिया था.
पटना: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर टिप्पणी कर सूबे का सियासी का पारा चढ़ा दिया है. बीजेपी सांसद द्वारा लालू यादव को घटिया मानसिकता वाला व्यक्ति बताए जाने पर आरजेडी ने कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही बीजेपी नेता को मानसिक विकलांग, सिरफिरा और जाहिल बताया है.
'घटियापन मानसिकता वाले व्यक्ति लालू'
दरअसल, बुधवार को लालू यादव ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की थी. इस संबंध में जब पत्रकारों ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के बाद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जब वो खुद मुख्यमंत्री रहे हैं, तो उन्होंने उस वक्त जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई. पहले वो इसका जवाब दे. वो तो सदैव से घटियापन मानसिकता वाले व्यक्ति रहे हैं.
जाहिल व्यक्ति कर सकता है ऐसी टिप्पणी
संजय जायसवाल के इस बयान पर आरजेडी ने कड़े शब्दों में निंदा की है. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा, " राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बारे में बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने जिन शब्दों का प्रयोग किया है, वो घोर आपत्तिनजक है. लालू यादव जैसे सम्मानीय और जनप्रिय नेता के बारे में ऐसी टिप्प्णी कोई मानसिक रूप से विकलांग, सिरफिरा और जाहिल व्यक्ति ही कर सकता है.
आरजेडी प्रवक्ता ने संजय जायसवाल को याद दिलाया है कि शायद वे उस दिन को भूल गए हैं, जब 2005 में वे लालू यादव के शरण में गए थे और उन्होंने उन्हें बेतिया विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी का टिकट देकर "फर्स्ट पॉलिटिकल ब्रेक" दिया था.
'आंकड़ों का क्या अचार डालेंगे'
मालूम हो कि बुधवार को लालू यादव ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग करते हुए ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने कहा था " अगर 2021 जनगणना में जातियों की गणना नहीं होगी तो बिहार के अलावा देश के सभी पिछड़े-अतिपिछड़ों के साथ दलित और अल्पसंख्यक भी गणना का बहिष्कार कर सकते हैं. जनगणना के जिन आंकड़ों से देश की बहुसंख्यक आबादी का भला नहीं होता हो तो फिर जानवरों की गणना वाले आँकड़ों का क्या हम अचार डालेंगे?"
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: BJP निकालेगी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’, संजय जायसवाल ने गिनाईं नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां