Bihar Bjp: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे पर राज्य के लगभग सभी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बीजेपी के अ​धिकतर नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि जब हम उनके साथ जा ही नहीं रहे तो मुख्यमंत्री का यह बयान कोई मायने नहीं रखता.


जायसवाल ने जनता को दिलाया विश्वास
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि पहले भी नीतीश कुमार कह चुके हैं कि मिट्टी में मिल जाएंगे बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. अब उनका बयान एक बार फिर से सामने आया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं बिहार की जनता को यह विश्वास देना चाहूंगा कि सीएम नीतीश कुमार को यह बयान दोहराने का मौका फिर से नहीं दिया जाएगा.


सोमवार को सीएम ने दिया था बयान
जानकारी हो कि सोमवार को पटना के गांधी घाट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि हमको मर जाना कबूल है, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. यह सब बातें बकवास है. इसके बाद से ही सूबे के राजनीतिक महकमे में इस बयान को लेकर तूफान मचा है. बीजेपी के नेता उनके इस बयान पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 


पेंडुलम की तरह हैं मुख्यमंत्री 
सोमवार को ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि हमने नीतीश कुमार के साथ फिर से हाथ मिलाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में अफवाहों को खत्म करने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री में पेंडुलम की तरह दोलन करने की प्रवृत्ति है, लेकिन हम उनके हाथों फिर से धोखा खाने वाले नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा था कि नीतीश कुमार काफी अप्रिय हैं. उनकी अलोकप्रियता की वजह से ही उनकी पार्टी जदयू ने 2020 के विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन किया था, जबकि हमारा प्रदर्शन बेहतर था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले किए गए वादे को पूरा करने का फैसला कर उदारता दिखाई और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बने, लेकिन वह आदतन विश्वासघाती हैं.


यह भी पढ़ें: