पटना: बिहार में कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani By Election 2022) को लेकर हलचल है. कल यानी कि पांच दिसंबर को कुढ़नी में वोटिंग है. इधर, इससे पहले मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी को बीजेपी ने एक जोरदार झटका दिया है. बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम (Ramai ram Bihar) की बेटी गीता कुमारी ने वीआईपी को छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. शनिवार को ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गीता पार्टी में शामिल हो गईं हैं.
बीजेपी में शामिल गीता कुमारी
इससे पहले भी इसी तरह से बीजेपी ने मुकेश सहनी को झटका दिया था. वीआईपी पार्टी के तीन विधायकों को अपने पाले में कर लिया था. इससे उनका गठबंधन पूर्व की बिहार सरकार से खत्म हो गया था. अब फिर उनकी पार्टी से डॉ गीता कुमारी को अपने पाले में ले गई है. बीजेपी की सदस्यता लेने के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सांसद रवि किशन और एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने उन्हें माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
कल कुढ़नी में वोटिंग
इससे पहले गीता बोचहां में भी चुनाव लड़ीं थी. बता दें कि पांच दिसंबर को कुढ़नी में उपचुनाव है. इसे लेकर तमाम पार्टी के कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है. हालांकि बीजेपी और महागठबंधन से जेडीयू उम्मीदवार की सीधी टक्कर होगी. बीजेपी ने केदारनाथ गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं जेडीयू की ओर से प्रत्याशी मनोज कुशवाहा हैं. शनिवार को ही मुकेश सहनी ने कहा था कि जनता उनकी पार्टी को इस उपचुनाव में जीतने का एक मौका दें और वहीं शनिवार को ही उन्हें बीजेपी ने फिर से झटका दे दिया. बोचहां सीट से वीआईपी के एक विधायक का निधन हो गया था. इसके बाद उपचुनाव होना था. उस वक्त सहनी बीजेपी में थे. उपचुनाव में बीजेपी ने बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया था. इससे मुकेश सहनी नाराज हो गए थे. उन्होंने अपनी पार्टी से बीजेपी से हटकर कैंडिडेट उतारा. इसके बाद बीजेपी ने उनके तीन विधायकों को अपने पाले में ले लिया. वीआईपी पूर्व में बिहार की एनडीए सरकार से अलग हो गई. मुकेश सहनी को मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- Kurhani By Election: 'BJP और महागठबंधन को जनता ने परख लिया', कुढ़नी में मुकेश सहनी की अपील- हमको एक मौका दें