पटना: हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) इन दिनों अपनी पार्टी और परिवार से नाराज चल रहे हैं. नाराजगी की वजह सो वे अक्सर विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं. इधर, सत्ता पक्ष के नेताओं ने तेज प्रताप की नाराजगी को भुनाना शुरू कर दिया है. बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के नेता और प्रवक्ता अक्सर तेज प्रताप के स्टैंड को सही बताते हुए उनका समर्थन करते दिखते हैं. वहीं, आरजेडी (RJD) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने फिर एक बार तेज प्रताप पर प्यार लुटाया है.


पिछलग्गू बनने की जगह शीर्ष सम्मान प्राप्त करेंगे


दरअसल, तेज प्रताप यादव ने बुधवार के अहले सुबह अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu yadav) के साथ एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में वो लालू यादव के साथ संपूर्ण क्रांति पर चर्चा करते दिख रहे हैं. उनके इसी वीडियो पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने कहा, " लालू प्रसाद को बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ सम्पूर्ण क्रांति की चर्चा करते देखकर अच्छा लगा. उम्मीद करता हूं कि तेज प्रताप भी प्रेरणा ग्रहण कर पारिवारिक जिंदगी की गलतियों को सुधार लेंगें और परिवार एवं पार्टी में पिछलग्गू बनने की जगह शीर्ष सम्मान प्राप्त करेंगे."


 






लालू यादव- ‘नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं, भक्त चरण दास भकचोन्हर’, ऐसे बयानों पर BJP ने कहा- सब उम्र का दोष


तेज प्रताप ने कही ये बात


बता दें कि परिवार से नाराज चल रहे तेज प्रताप ने पिता के साथ वीडियो शेयर कर सबको चौंका दिया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, " आज पिताजी के साथ उनके संघर्ष के दिन जेपी आंदोलन पर चर्चा हुई, जिसमें पिताजी ने बताया किस प्रकार उन्होंने किसानों और छात्रों की आवाज को बुलंद करने का काम किया था. उन्होंने बताया कि यहां आजादी मिलती नहीं, छीनी जाती है. अंग्रेजों से हो, पूंजीपतियों से हो या फिर देश की जुल्मी सरकार से हो."



यह भी पढ़ें -


बिहार उपचुनावः तारापुर में गरजे लालू यादव, नीतीश कुमार को हमने मुख्यमंत्री बनाया


Bihar Board Exams 2022: बिहार बोर्ड ने दसवीं के डमी एडमिट कार्ड्स में करेक्शन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई