सुशील कुमार मोदी और ललन सिंह बता रहे एक दूसरे का 'भविष्य', देखिए किसने किसको क्या 'पद' दिया
Lalan Singh and Sushil Kumar Modi attack: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लगातार ललन सिंह और सुशील कुमार मोदी एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं.
![सुशील कुमार मोदी और ललन सिंह बता रहे एक दूसरे का 'भविष्य', देखिए किसने किसको क्या 'पद' दिया Bihar Politics: BJP Sushil Kumar Modi and JDU Lalan Singh are telling each others Political Future सुशील कुमार मोदी और ललन सिंह बता रहे एक दूसरे का 'भविष्य', देखिए किसने किसको क्या 'पद' दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/a59017220070d67a8707ceaa3f3fe7f11664290098374169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) और बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का इन दिनों एक-दूसरे पर खूब बयानबाजी जारी है. सोशल मीडिया पर यह दिख भी रहा है. अब दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की भविष्यवाणी भी कर दी है. पहली भविष्यवाणी यह है कि सुशील मोदी प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. वहीं दूसरी भविष्यवाणी ये है कि राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) मुंगेर से जेडीयू का जिलाध्यक्ष बनाया जा रहा है. ललन सिंह मुंगेर से जनता दल यूनाइटेड के सांसद हैं.
सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि बहुत जल्दी नीतीश कुमार ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी से मुक्त कर मुंगेर का जिला अध्यक्ष बना रहे हैं ताकि वह अपने लोकसभा क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान दे सकें. कहा कि ललन सिंह का जेडीयू में वही हश्र होने वाला है जो जॉर्ज, शरद यादव एवं रामचंद्र सिंह का हुआ है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महागठबंधन से सतर्क रहने की आवश्यकता है जो तुष्टीकरण के लिए पीएफआई जैसे संगठन और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों का समर्थन कर रहा है. आरजेडी के वरिष्ट नेता शिवानंद तिवारी ने पीएफआई के समर्थकों द्वारा महाराष्ट्र में “पाकिस्तान जिंदाबाद” लगाने वालों का समर्थन करते हुए कहा कि यह भी विरोध करने का एक तरीका है.
ललन सिंह ने भी ट्वीट कर दिया जवाब
सुशील मोदी के दावे पर ललन सिंह ने मंगलवार को ट्वीट किया, "सुशील मोदी जी. आपकी खबर मैंने देखी, जिसमें आप बता रहे हैं कि नीतीश जी को सोनिया गांधी जी छोड़ने आईं या नहीं, उनके साथ फोटो शेयर किया या नहीं. लगता है कि आज तक आप छात्र नेता से राजनेता बन ही नहीं पाए. खैर, हम लोग तो चाहते हैं कि आपकी कुछ प्रोन्नति हो जाए, लेकिन सुन रहे हैं कि आपकी पदावनति हो रही है. फिर से आपको प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है, जो कि आप 15 साल पहले थे. वाकई आप दया के ही पात्र हैं."
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)