पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने शुक्रवार को 'पंजाब स्थापना दिवस महोत्सव' (Punjab Foundation Day Festival) को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता ने दशकों तक देश का बेड़ा गर्क किया है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) के वेटिंग फॉर पीएम कंडीडेट राहुल गांधी को जनेऊ धारण करने से लेकर मस्जिदों, गुरुद्वारों तक में माथा टेकने का ढोंग करना पड़ता है.
2014 के बाद से देश तेजी से बदल रहा है- विजय सिन्हा
विजय सिन्हा ने कहा कि इतिहास में हुई भूलों को सुधार और गुलामी की मानसिकता को त्याग कर ही 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का निर्माण होगा. 21वीं सदी के भारत को बनाने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति को भी छोड़नी होगी. तुष्टिकरण की राजनीति को परवान चढ़ाने के लिए ही जहां देश के एक पूर्व प्रधानमंत्री को यह कहना पड़ा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है. वहीं, 2014 के बाद से देश तेजी से बदल रहा है. इतिहास की भूलों को सुधार कर देश के शानदार गौरवशाली अतीत से आज की नई पीढ़ी को अवगत कराने की जरूरत है.
भारत केवल जमीन का टुकड़ा नहीं- नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गौरवपूर्ण अतीत के अभिमान से लबरेज आज के स्वाभिमानी युवा ही स्वामी विवेकानन्द के सपनों के भारत की परिकल्पना को साकार करेंगे. जिन भारतीयों को अपनी संस्कृति और परम्परा पर गर्व नहीं वे राष्ट्र के प्रति न वफादार हो सकते हैं और न ही वे राष्ट्रनायक बन सकते हैं. भारत केवल जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि आस्था और श्रद्धा का परम केंद्र है.
ये भी पढे़ं: Bhagalpur Crime: भागलपुर में लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर किसान की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल