पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पांच जनवरी से 'समाधान यात्रा' (Samadhan Yatra) पर निकले हुए हैं. इस दौरान सोमवार को छपरा पहुंचे. छपरा में हुए शराब कांड (Saran Hooch Tragedy) को लेकर बीजेपी (BJP) ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि सारण में जहरीली शराब से हुई सैकड़ों मौतों का सौदागर कौन? मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का छपरा कैसे स्वागत करे?
जनता से यह कैसा संवाद?- विजय सिन्हा
विजय सिन्हा ने कहा कि संगीनों के साए में जनता से यह कैसा संवाद? शराबकांड और अपराधियों की गोली से हुए अनाथ और विधवाओं की चित्कार को सरकार नहीं सुन रही है. इस कांड से हुए अनाथ बच्चों और विधवाओं को सरकार को मुआवजा देनी चाहिए और सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देनी चाहिए, लेकिन नीतीश कुमार कहते हैं कि 'जो पीएगा वो मरेगा'. ऐसे बयान देकर उनके दर्द को बढ़ा रहे हैं. शराबबंदी से ही पुलिस वाले पूंजीपति बन गए. इन सब पर समीक्षा क्यों नहीं हो रहा?
'लोगों के दर्द को सुनिए'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर नहीं हैं. नीतीश कुमार शांति में व्यवधान पैदा कर रहे हैं. लोगों की समस्याओं का समाधान ही करना है तो लोगों को निमंत्रण दीजिए. लोगों के दर्द को सुनिए. छपरा शराब कांड के दोषियों को चिन्हित कीजिए. पीड़ित परिवार के आंसू को पोछिए तभी आपका समाधान यात्रा सफल होगा. ऐसा मुख्यमंत्री नहीं करते हैं तो ये यात्रा निर्थक यात्रा है. मुख्यमंत्री की ये यात्रा विदाई यात्रा बन कर रह जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को छपरा में लोगों से मिले. इस दौरान सीएम उद्यमी योजना के तहत जूता निर्माण की फैक्ट्री का अवलोकन किया और जीविका दीदी से भी मुलाकात की. वहीं, मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बीजेपी नेता के साथ मिलकर नीतीश की बखिया उधेड़ करते RJD विधायक, 'समाधान यात्रा' पर...