(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: BJP बोली- बिहार में लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बने, JDU ने कहा- हम सहमत नहीं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
बीजेपी विधायक पवन जायसवाल का कहना है कि यूपी, कर्नाटक, हरियाणा, मध्य प्रदेश में यह कानून है. बिहार में भी बनना चाहिए. जबरन धर्म परिवर्तन करना ठीक बात नहीं है.
पटनाः विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना, शराबबंदी के बाद अब बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच लव जिहाद को लेकर टकराव दिख रहा है. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल (Pawan Jaiswal) ने बिहार में लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग की है तो सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी ने इस पर आपत्ति जताई है. वहीं कांग्रेस (Congress) ने भी इस मुद्दे को लेकर जेडीयू का साथ दिया है.
बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि यूपी, कर्नाटक, हरियाणा, मध्य प्रदेश में यह कानून है. बिहार में भी बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्यार करना कोई गलत बात नहीं लेकिन झूठे प्यार में फंसाकर लड़कियों से शादी करने के लिए जबरन उनका धर्म परिवर्तन करना ठीक बात नहीं है. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- UP Election: तेजस्वी बोले- यूपी में योगी सरकार की विदाई तय, वे एग्जिट पोल का लड्डू खाएं, जीत अखिलेश यादव की होगी
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने क्या कहा?
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ कानून की जरूरत नहीं है. बीजेपी इस तरह के विवादित मुद्दे न उठाए. इस मुद्दे पर हम लोग बीजेपी का साथ नहीं देंगे. हमें आश्चर्य हो रहा कि बीजेपी विधायक इस तरह की मांग क्यों कर रहे हैं. बीजेपी आलाकमान को ऐसे बयान देने वालों नेताओं पर लगाम लगाना चाहिए.
कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार को दिया ऑफर
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार से विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ कानून की जरूरत बिहार सहित पूरे देश में नहीं है. बीजेपी एक विशेष समुदाय को बदनाम करने की कोशिश न करे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी की यह मांग नहीं माननी चाहिए. बीजेपी विवादित मुद्दे उठाकर नीतीश कुमार को परेशान करना चाहती है. बीजेपी के शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी सहित कई नेताओं ने दूसरे धर्म की लड़कियों से शादी की तो क्या इसका मतलब उन्होंने लव जिहाद किया? इसका जवाब मुझे बीजेपी से चाहिए. नीतीश कुमार को बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस के साथ आना चाहिए. हम लोग आरजेडी से बात कर उनकी सरकार बनवाएंगे.
बता दें कि बीजेपी शासित कई राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ कानून बना हुआ है. बिहार में भी इसकी मांग उठ रही है. यह मुद्दा बीजेपी के एजेंडा में टॉप पर है. बीजेपी का कहना है कि बहला फुसलाकर या धोखे से युवती से विवाह कर उसका धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: जेडीयू के MLC दिनेश सिंह से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर AK-47 से भून देने की धमकी