Video: नीतीश को लग रहा था झटका देंगे जीतन राम मांझी, HAM प्रमुख ने साबित करने के लिए खाई कसम
Jitan Ram Manjhi Statement: सोमवार को महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक के बाद मांझी ने कई बातें कहीं. पूर्णिया की रैली में नीतीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी उनपर भी डोरे डालने में लगी हैं.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने नीतीश कुमार का साथ नहीं छोड़ने की कसम खाई है. सोमवार को महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में सभी दल के लोग शामिल थे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मांझी ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का साथ हमेशा देने की बात कही है. ये बात उन्होंने इसलिए कही कि पिछले दिनों नीतीश कुमार ने पूर्णिया के रैली में कहा था कि आजकल हम सुप्रीमो पर कोई नजर रख रहा है, इस पर माझी ने कहा कि मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं है.
नीतीश कुमार का साथ नहीं छोड़ेंगे मांझी
उन्होंने कहा कि आगे पीछे कुछ होगा तो लड़ेंगे और कहा सुनी होगी, लेकिन महागठबंधन से अलग होने की बात ही नहीं होगी. नीतीश कुमार को लग रहा था कि हम प्रमुख जीतन राम मांझी महागठबंधन को झटका देंगे, जिसकी वजह से उन्होंने पूर्णिया के रैली में कहा कि कुछ लोग जीतन राम मांझी के ऊपर डोरे डोरे डाल रहे हैं. उसी बयान पर हम प्रमुख ने कसम खाकर साबित किया कि हम नीतीश कुमार से दूर नहीं जा रहे हैं, पूर्णिया की रैली में बीजेपी के ऊपर नीतीश कुमार ने जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि हम एकजुट रहेंगे तो बीजेपी को सौ से भी कम सीटों पर समेट देंगे.
गिले शिकवे दूर
जीतन राम मांझी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के सुप्रीमो हैं. इनकी पार्टी से चार विधायक और एक एमएलसी हैं. बेटा संतोष सुमन एमएलसी है जो मंत्री भी बना है. बीते दिनों उन्होंने ये भी कहा था कि वो अपने बेटे संतोष का नाम मुख्यमंत्री बनने के लिए भी आगे बढ़ाएंगे. मांझी ने गरीब संपर्क यात्रा भी शुरू की थी जिसमें उन्होंने कई इलाके में जाकर लोगों से बातचीत की थी. हालांकि उनकी यात्रा अब खत्म हो चुकी है. बीते कुछ दिनों से उनके और नीतीश कुमार के बीच दूरियां बढ़ने की भी बात कही जा रही थी.
यह भी पढ़ें- Upendra Kushwaha Yatra: उपेंद्र कुशवाहा आज से शुरू करेंगे 'विरासत बचाओ नमन यात्रा', नीतीश के लिए कितनी परेशानी?