बिहारः नीतीश की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं? चिराग बोले- जल्द टूटेगा गठबंधन और चुनाव होगा
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उन्हें बिहार की सच्चाई मालूम नहीं है. वह बिहार में सीएम हाउस से कम निकलते हैं और जब निकलते हैं तो हेलिकॉप्टर से ही निकलते हैं.
![बिहारः नीतीश की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं? चिराग बोले- जल्द टूटेगा गठबंधन और चुनाव होगा Bihar Politics Chirag Paswan Aashirwad Yatra Jehanabad soon the alliance will be broken and elections will be held in bihar said Chirag ann बिहारः नीतीश की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं? चिराग बोले- जल्द टूटेगा गठबंधन और चुनाव होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/f3e3a7b1d55eda5e97cf6764e0e385c4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबादः आशीर्वाद यात्रा के क्रम में जहानाबाद पहुंचे चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. रविवार को जहानाबाद पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि लोक सभा चुनाव से पहले ही बिहार में मध्यविधि चुनाव होना तय है. सरकार में शामिल गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों दलों का गठबंधन जल्द ही टूटने वाला है.
रोड शो कर जहानाबाद में लिया जनता का आशीर्वाद
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उन्हें बिहार की सच्चाई मालूम नहीं है. वह बिहार में सीएम हाउस से कम निकलते हैं और जब निकलते हैं तो हेलिकॉप्टर से ही निकलते हैं. इससे पूर्व जहानाबाद पहुंचते ही एलजेपी कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान का स्वागत किया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ चिराग पासवान ने रोड शो करते हुए पूरे जहानाबाद का भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद मांगा.
बड़ी संख्या में अपने कार्यक्रम में लोगों का हुजूम देख गदगद हुए चिराग ने अपने मित्र डॉ. अजय कुमार के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में रामविलास पासवान और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण और माल्यार्पण किया. इसके बाद आंबेडकर मोड़ के समीप बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
शहीद लव कुश शर्मा के परिजनों से मिल बढ़ाया ढांढस
अपनी यात्रा के क्रम में चिराग पासवान जहानाबाद के इलावा शकुराबाद के शहीद लव कुश शर्मा के गांव अईरा पहुंचे. यहां उनके परिजनों से मिले और कहा कि उनकी शहादत से जहानाबाद ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों को गर्व है. इसके बाद शकुरबाद में इंदु कश्यप के कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत किया. कार्यक्रम के आखिरी में एलजेपी के जिलाध्यक्ष हेमंत शरण उर्फ कुंदन शर्मा के घर घोषी पहुंचकर लोगों से चिराग पासवान ने आशीर्वाद मांगा.
यह भी पढ़ें-
Road Accident Purnia: पूर्णिया में खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 लोगों की मौत, 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी
Bihar Politics: एलजेपी में टूट के बाद पहली बार अपने भाई पर बोले प्रिंस राज, चिराग को दी नसीहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)