पटना: बिहार के मोकामा और गोपालगंज में हुए उपचुनाव के रिजल्ट के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अपने अलग-अलग दावे कर रही है. पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने कहा था कि मोकामा और गोपालगंज में एनडीए को वोट देने वाले वोटर्स लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय के रहे थे जो गोलबंद हैं. वहीं मंगलवार को चिराग पासवान (Chirag paswan) ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि मैं एनडीए के साथ हूं. अगर वह स्वागत करते हैं तो बहुत अच्छी बात है. चिराग ने कहा कि हमारे वोटर्स दोनों उपचुनाव में गोलबंद रहे. वो लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के वोटर हैं. 


चाचा-भतीजा के अपने दावे


चिराग ने कहा कि गोपालगंज में एनडीए की जीत हुई. बीजेपी प्रत्याशी जीते और मोकामा में भी एनडीए का अच्छा प्रदर्शन रहा. पार्टी के वोटर्स गोलबंद रहे यह लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की देन है. हम वहां प्रचार में गए. सभी वोटर्स एकजुट हुए और एलजेपी रामविलास के कहने पर सभी लोगों ने बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया. उन्होंने कहा कि मैं कुढ़नी विधानसभा में भी चुनाव प्रचार में जाऊंगा और वहां भी एलजेपी रामविलास के वोटर्स गोलबंद होकर एनडीए के पक्ष में वोट करेंगे.


चिराग पासवान ने कहा वो तय करेंगे साथ होना है या नहीं


इधर, चाचा भतीजा के एक होने पर चिराग पासवान ने कहा कि यह तो उनको तय करना है की एक साथ होते हैं या नहीं. जब उनसे पूछा गया कि पारस आपको प्रायश्चित करने की बात कर रहे हैं तो चिराग पासवान ने कहा कि किस बात की प्रायश्चित यह तो जनता तय करेगी कि प्रायश्चित कौन करेगा. चिराग ने कहा कि जनता एलजेपी रामविलास के पक्ष में है और हर जगह जहां-जहां मेरी सभाएं होती हैं वहां अपार भीड़ है. हर जगह लोगों का आशीर्वाद हमें मिलता है. हमने दोनों उपचुनाव में भी गए तो वहां के लोगों का आशीर्वाद मिला.यही कारण है कि दोनों उपचुनाव में एनडीए को अच्छे वोट मिले.


पशुपति का दावा खारिज


लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को बताया था कि दोनों विधानसभा में एलजेपी के वोटर्स गोल बंद रहे हैं. यह लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय के वोटर्स हैं. पारस ने यह भी कहा था कि चिराग पासवान एनडीए में आते हैं तो उनका स्वागत है. हालांकि चाचा भतीजा के एक होने पर पारस ने कहा था कि अगर चिराग पासवान प्रायश्चित करते हैं तो भविष्य में कुछ भी हो सकता है.


यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: पहले रोहिणी आचार्य के पति देना चाहते थे किडनी, इस कारण से नहीं कर पाए लालू की मदद