पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान इन दिनों बिहार में आशीर्वीद यात्रा कर रहे हैं. पार्टी में हुई टूट के बाद अब वे लोगों के बीच संपर्क साध रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को वे हाजीपुर पहुंचे. कुछ दिनों पूर्व एलजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हैदर इमाम का कोरोना से हुए निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी. चिराग ने कुंआरी चौक हाजीपुर में एलजेपी परिवार के साथी इंजीनियर कौशल किशोर के आवास पर भी पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की.


हाजीपुर में ही चिराग पासवान ने एलजेपी के नेता उपेंद्र राय से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान हर जगह चिराग पासवान का स्वागत किया गया. हाजीपुर में यात्रा के दौरान चिराग पासवान ने सरकार पर निशाना साधा. चिराग ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिन पर दिन महंगाई बढ़ रही है. यूपी में सरकार ने जनसंख्या कानून के नाम पर चुनावी ट्रंप कार्ड खेला है.






बिहार में भी जनसंख्या कानून को लेकर मचा बवाल


बता दें कि बिहार में भी जनसंख्या कानून को लेकर सियासत शुरू है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ इस कानून की जगह जागरूकता की बात कर रहे हैं तो दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कह रहे हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो कानून भी आएगा. बीते बुधवार को कटिहार में तारकिशोर प्रसाद ने यह बयान दिया था.






गौरतलब हो कि चिराग पासवान ने बिहार में पांच जुलाई से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी. इसी दिन एलजेपी के संस्थापक और उनके पिता रामविलास पासवान की जयंती थी. चिराग का कहना था कि हाजीपुर से यात्रा शुरू करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि रामविलास पासवान कई बार यहां से लोकसभा के लिए चुने गए और अब सदन में इस सीट का प्रतिनिधित्व पशुपति पारस कर रहे हैं


यह भी पढ़ें- 


बिहार: दुकान खोलने जा रहे शख्स को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर