(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: ‘बिहार के लोग परिवर्तन के लिए तैयार खड़े हैं’, चिराग का सरकार पर हमला, कहा- बस चुनाव का इंतजार
Chirag Paswan: शनिवार को चिराग पासवान सीतामढ़ी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पदलोलुप सरकार ने बिहार को काफी पीछे धकेल दिया है. वर्तमान सरकार अपनी कुर्सी बचाने को किसी से भी समझौता कर सकती है.
सीतामढ़ी: जिले के रीगा प्रखंड मुख्यालय के पास शनिवार को एक मैदान में सांसद चिराग पासवान ने एक सभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पदलोलुप सरकार ने बिहार को काफी पीछे धकेल दिया है. वर्तमान सरकार अपनी कुर्सी बचाने को किसी से भी समझौता कर सकती है. साथ ही किसी को भी धोखा दे सकती है. चिराग ने कहा कि बिहार के लोग परिवर्तन के लिए तैयार खड़े हैं. सिर्फ चुनाव की घोषणा का इंतजार है.
नहीं लगी एक भी फैक्ट्री
पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में एक भी फैक्ट्री नहीं लगी है. हद तो यह है कि जो फैक्ट्री चल रही थी, वह भी अब बंद हो गई है. इसका उदाहरण है रीगा चीनी मिल, चीनी मिल के बंद होने से हजारों किसान और मजदूर आज बेरोजगार हो गए हैं. राज्य सरकार चाहती तो चीनी मिल बंद नहीं होता. किसानों और मजदूरों के भुगतान को लेकर भी सरकार ईमानदार कार्रवाई नहीं कर रही है. सरकार कोशिश करती तो किसानों और मजदूरों का भुगतान हो गया होता. चिराग ने कहा कि काम के अभाव में बिहार के मजदूर बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों में भाग रहे हैं.
सुशासन बाबू की खोल रही पोल
सांसद ने कहा कि सुशासन बाबू की पोल धीरे-धीरे खुलती जा रही है. सभा की अध्यक्षता एलजेपी जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा ने की. इस दौरान दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पहली बार रीगा पहुंचे चिराग पासवान का स्थानीय चीनी मिल चौक पर भव्य स्वागत किया गया. मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार सिंह, प्रदेश सचिव अजीत पासवान, अजीत सिंह राजपूत, इंदल पासवान, रामनिलास पासवान, राकेश पासवान, विकास कुमार, श्रीनिवास मिश्रा ,मोहम्मद नूर आलम व धीरज कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें- Arrah News: आरा में खैनी नहीं देने पर दो पक्षों में खूनी झड़प, खूब बरसे लाठी-डंडे, एक की मौत और 4 घायल