पटना: बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और आरजेडी (RJD) के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Choudhary) ने रविवार को महागठबंधन सरकार को लंगड़ी सरकार कहा है. इस पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag paswan) ने कहा कि लंगड़ी शब्द से उनका तात्पर्य क्या है? ये मुझे नहीं पता है लेकिन लंगड़ी शब्द का इस्तेमाल करना ही गलत है. लंगड़ा शब्द को अगर कोई कमजोरी का प्रतिक मानता है तो ये गलत सोच है.


जेडीयू नेतृत्व पर भरोसा नहीं है- चिराग पासवान


चिराग पासवान ने कहा कि अगर कोई सोचता है कि लंगड़ी शब्द का इस्तेमाल कर सरकार को कमजोर बोल रहा है तो ये सोच गलत है. कुछ लोग शारीरिक रूप से समान्य मनुष्यों के तरह सक्षम नहीं होते हैं लेकिन उनकी ताकत को कम आंकना और उसका उदाहरण के तौर पर अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रयोग करना उचित नहीं है. वहीं, आरजेडी नेताओं को जेडीयू नेतृत्व पर भरोसा नहीं है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे तो नहीं है लेकिन अब आरजेडी वालों को भी नहीं है तो ये अच्छी बात है.


सड़क को लेकर नीतीश कुमार पर बोला हमला


वहीं, लोजपा रामविलास के अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे नेता पद्म भूषण 'रामविलास पासवान जी' का नाम लेकर तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये कह दिया कि उन्होंने मेरे घर जाने वाली सड़कें बनवाई हैं, लेकिन मेरे घर की सड़क से ज्यादा जरूरी तो कई और बिहारियों के घर तक सड़क बनवाने की है, जो अब तक उनके घर नहीं पहुंची हैं और जिस सड़क का जिक्र कर मुख्यमंत्री अपना विकास कार्य गिनवा रहे हैं, क्या उसका निर्माण उन्होंने अपने जेब से पैसे लगाकर करवाए हैं? उन्हें यह अवश्य बतानी चाहिए.


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reaction: KCR के न्योता पर मुख्यमंत्री नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, BJP के खिलाफ कुछ बड़ा करने का इशारा!