सहरसा: आशीर्वाद यात्रा के तहत बिहार के सहरसा पहुंचे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दावा किया है कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे. सहरसा के परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दोनों प्रत्याशी विधानसभा उपचुनाव हारेंगे, वैसे ही बिहार में नीतीश सरकार का गिरना तय है. वहीं, इस बार एलजेपी (रामविलास) के दोनों प्रत्याशी को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा और वो चुनाव जीतेंगे.
जातीय जनगणना को लेकर कही ये बात
जमुई सांसद चिराग पासवान ने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि जातीय जनगणना (Caste Based Census) होनी चाहिए क्योंकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई नीतियां हैं, जो जातियों पर आधारित होती हैं. ऐसे में किस जाति की कितनी आबादी है, वो जानना बहुत जरूरी है. ताकि उनके अनुपात राशि को आवंटित किया जा सके. कई बार सुप्रीम कोर्ट द्वारा ये आंकड़ा भी मांगा गया है कि किस राज्य में कितना जाति का आंकड़ा है. लेकिन वो आंकड़ा हम लोगों के पास नहीं है. लगभग 1931 के बाद जातीय जनगणना नहीं हुई है. हमलोग इसका समर्थन करते हैं.
शराबबंदी के संबंध में कही ये बात
शराबबंदी को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि जब शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) की चर्चा चली थी, तब नीतीश कुमार विपक्ष में थे और महागठबंधन से मुख्यमंत्री थे. लेकिन शराबबंदी के फैसले पर विपक्ष में रहने के बावजूद मैंने उनका समर्थन किया था. उस समय हम लोग एनडीए में थे. लेकिन जब शराबबंदी की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं, तो उसका विरोध भी सबसे पहले मैं ही करूंगा.
यह भी पढ़ें -