Bihar Politics: चिराग पासवान का दावा- जेडीयू में जल्द होगी बड़ी टूट, पार्टी को बचाने में लग जाएं नेता
जमुई सांसद ने चाचा पशुपति पारस को केंद्र में मंत्री बनने पर बधाई भी दी है. चिराग ने कहा कि चाचा ने मंत्री बनने के लिए पार्टी और परिवार को तोड़ने जैसे बड़े कदम उठाये हैं. उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.
पटना: जमुई सांसद चिराग पासवान को दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने उनकी वो याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के फैसले को चनौती दी. याचिका खारिज होने के बाद शनिवार को वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर अपने चाचा पशुपति पारस और जनता दल यूनाइटेड पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने जेडीयू में जल्द ही बड़ी टूट होने का दावा भी किया है.
'जल्द जेडीयू में होने वाली है बड़ी टूट'
बिहार में आशीर्वाद यात्रा कर रहे चिराग ने दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर एलजेपी का जेडीयू में विलय होने की खबरों का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग पार्टी से अलग हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द जेडीयू में शामिल हो जाना चाहिए. एलजेपी में टूट की खबरों को बढ़ावा देने वाली जेडीयू को अपनी पार्टी को भी बचा लेना चाहिए क्योंकि जल्दी ही उनकी पार्टी में बड़ी टूट होने वाली है.
चाचा पशुपति पारस पर कसा तंज
जमुई सांसद ने चाचा पशुपति पारस को केंद्र में मंत्री बनने पर बधाई भी दी है. चिराग ने कहा कि चाचा ने मंत्री बनने के लिए पार्टी और परिवार को तोड़ने जैसे बड़े कदम उठाये हैं. इतना करने के बाद अब जब वे मंत्री बने हैं तो उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.
बता दें कि हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद आज शाम चिराग पासवान ने दिल्ली स्थित आवास पर लीगल टीम की बैठक बुलाई थी. इसलिए वो दिल्ली के लिए रवाना हो गया. इस संबंध में उन्होंने कहा कि लीगल टीम से बातचीत होने के बाद वह फैसला करेंगे कि उन्हें आगे कौन से कदम उठाने हैं.
यह भी पढ़ें -
Bihar Health System: मालवाहक वाहन बना एंबुलेंस, मरीजों के बजाय ढोया जा रहा है सामान