पटना: एलजेपी (LJP) में लंबे समय से चल रहे खींचतान का चुनाव आयोग ने समाधान निकाल दिया. आयोग ने पार्टी को दो हिस्सों में बांटते हुए चिराग पासवान (Chirag Paswan) और पशुपति पारस (Pashupati Paras) को अलग-अलग पार्टी नाम और चुनाव चिन्ह दे दिया है. इधर, नया नाम और सिंबल मिलने के बाद चिराग एक्शन में दिख रहे हैं. उनकी पार्टी एलजेपी (रामविलास) में बिहार में होने वाले उपचुनाव (Bihar Assembly By-Election) के लिए दावेदारी की है. पार्टी ने तारापुर और कुशेश्वर स्थान दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार दिए हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं को दी टिकट
इस बाबत पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि आगामी बिहार विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताते हुए पार्टी की ओर से तारापुर विधानसभा के लिए कुमार चंदन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कुशेश्वर स्थान सुरक्षित विधानसभा सीट पर अंजू देवी को उम्मीदवार बनाया गया है.
मिली जानकारी अनुसार उक्त सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए पार्टी के प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विभिन्न प्रत्याशियों के नामों पर गहन चर्चा करते हुए प्रत्याशियों नाम की अनुशंसा केन्द्रीय संसदीय बोर्ड को की गई, जिस पर केन्द्रीय संसदीय बोर्ड ने प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करते हुए अंतिम मुहर के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को हस्तगत की, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति देते हुए उपचुनाव में भाग लेने वाले दोनों प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई.
जानें कौन हैं दोनों उम्मीदवार?
ऐसे में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने उक्त दोनों प्रत्याशियों के नाम घोषणा करते हुए उन्हें पार्टी का सिंबल (हेलीकॉप्टर) दिया. इस अवसर पर राजू तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिलता है. पार्टी ने इस उपचुनाव में दोनों सीटों पर पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उतारा है.
उन्होंने बताया कि तारापुर विधानसभा के लिए चयनित कुमार चंदन पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं और वर्तमान में युवा प्रकोष्ठ के महासचिव है. जबकि कुशेश्वर स्थान सीट पर अंजू देवी को प्रत्याशी बनाया गया है, जो वर्तमान में जिला सचिव के पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: हाजीपुर में मछली पकड़ रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या, पोखर मालिक ने ही मारकर पानी में फेंका