आराः लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा अब अपने 9वें चरण में पहुंच गई है. शुक्रवार को चिराग पासवान भोजपुर तो चार सितंबर को बक्सर जिले में रहेंगे. इस दौरान शुक्रवार को चिराग पासवान के कोईलवर पहुंचने से पहले ही सैकड़ों कार्यकर्ता चिराग पासवान के इंतजार में कोईलवर के कपिलदेव चौक पर खड़े हो गए. अपने चहेते नेता की इंतेजार में कार्यकर्ता अपने-अपने ढंग से स्वागत की तैयारी में थे.


बाइक और डीजे पर चिराग पासवान के समर्थन में गाना बजाकर अपना जोश दिखा रहे थे. शुक्रवार को पूरे दिन चिराग पासवान भोजपुर जिले में रहेंगे और आरा की जनता से आशीर्वाद लेंगे. कोईलवर के कपिल देव चौक पर कपिल देव राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भोजपुर से 9वें चरण की यात्रा का आरंभ करेंगे. उनके स्वागत को लेकर आरा शहर पोस्टर, बैनर और होर्डिग से पट गया है.


सभी स्मारक स्थलों पर माल्यार्पण करेंगे चिराग


चिराग कोईलवर के शहीदों को माल्यार्पण करते हुए व कुलहड़िया होते हुए आरा शहर पहुंचेंगे. धरहरा में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत की तैयारी की है. धरहरा से रामगढ़िया, बेगमपुर होते हुए मां आरण्य देवी मंदिर में पूजा करने के उपरांत आरा शहर का भ्रमण करेंगे. आरा शहर के सभी स्मारक स्थलों पर माल्यार्पण करेंगे. इसके साथ ही देर शाम चिराग पासवान आरा के पकड़ी गैस एजेंसी के पास अपने पिता स्व. रामविलास पासवान के तस्वीर पर माल्यार्पण करेंगे. भोजपुर का कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे चार सितंबर को बक्सर में कार्यक्रम करेंगे.


यह भी पढ़ें- 


ट्रेन में ‘कैट वॉक’ करने के बाद विवाद बढ़ा तो सफाई देने आए गोपाल मंडल, कहा- लूज मोशन था


पटना: ‘जहां बीजेपी की सरकार वहां चलती हुकूमत’, दिग्विजय सिंह बोले- राजनीति प्लस धर्म इक्वल टू तालिबान