गोपालगंज: बिहार में तीन नवंबर को मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. मंगलवार को प्रचार प्रसार थम गया. बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को गोपालगंज पहुंचे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. चिराग ने कहा- "मुख्यमंत्री जी हिम्मत है तो आप सामने से सीने पर वार कीजिए. पीठ पीछे आपको वार करना शोभा नहीं देता."


सांसद चिराग पासवान गोपालगंज के जादोपुर में एनडीए द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को जितनी बार उनके ऊपर वार करना है करें. वह सीना तान कर खड़े हैं. आप मेरे सीने पर वार कीजिए. चिराग ने कहा कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की. जब भी मिले पांव छूकर प्रणाम किया, लेकिन नीतीश कुमार ने मेरे पिता के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया.


30 मिनट के भाषण में निशाने पर रहे नीतीश


चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा- "आप मुझे क्या क्या बोलते हैं पीठ पीछे यह किसी से छुपा नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को व्यक्तिगत तौर पर मैंने और मेरे परिवार ने कभी कुछ नहीं बोला." चिराग पासवान ने कहा कि सात निश्चय से बिहार का कुछ भी भला नहीं होने जा रहा है. बता दें कि करीब 30 मिनट के भाषण में चिराग पासवान सीएम नीतीश के खिलाफ ही भड़ास निकालते रहे.


दरअसल, गोपालगंज विधानसभा सीट से बीजेपी ने कुसुम देवी को प्रत्याशी बनाया है. कुसुम देवी के पक्ष में ही चिराग चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील भी की.


यह भी पढ़ें- Bihar News: वैशाली में बंदूक के बल पर महिला से रेप, घर में घुसकर की गई दरिंदगी, गांव का ही रहने वाला है आरोपी