Bihar Politics: चिराग पासवान का आरोप- CM नीतीश शराब माफियाओं को देते हैं संरक्षण, मुख्यमंत्री आवास हो सील
जमुई सांसद ने कहा कि जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सरकार 25 लाख रुपये का मुआवजा दे और उनके घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे.
पटना: बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि साल 2016 में मुख्यमंत्री शराबबंदी कानून लेकर आए. तब हम लोग विपक्ष में थे. फिर भी हमने इस कानून का समर्थन किया. लेकिन आज ये कानून पूरी तरह से धरथाथल पर नहीं दिख रही है. बीते दिनों शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है.
मुख्यमंत्री शराब तस्करों को देते हैं संरक्षण
उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक्शन लेने की जरूरत है. लेकिन वो ये जवाब दें कि शराबबंदी होने के बावजूद लोगों को शराब कैसे मिल रही है. वो कभी किसी भी मृतक के परिजनों से मिलने क्यों नहीं गए. जनता दोषी नहीं, दोषी वो लोग हैं. चिराग पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शराब तस्करों को संरक्षण देते हैं. उनका आवास सील होने चाहिए. शराब माफियाओं को पूरी तरह से मुख्यमंत्री का संरक्षण मिला हुआ है.
सरकार 25 लाख रुपये का मुआवजा दे
जमुई सांसद ने कहा कि जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सरकार 25 लाख रुपये का मुआवजा दे और उनके घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे. वे अपने हवा महल से बाहर निकलें और लोगों से मिलें. बिहार में अगर 100 अपराध होते हैं, तो केवल सात प्रतिशत लोगों को सजा मिलती है.
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने पत्र लिखा है और मुफ्त राशन वितरण की योजना जारी रखने की मांग की है. चिराग की मानें तो वे ये चाहते हैं कि जो योजना चल रही है, वो आगे भी चलती रहे. एक बड़ी आबादी है बिहार में जो इन योजना का लाभ ले रही है. अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में कम से कम और छह महीने तक मुफ्त राशन मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें -
Rintu Singh Murder Case: परिजनों ने CM नीतीश के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, थाने में जमकर की तोड़फोड़