Bihar Politics: चिराग पासवान ने कहा- जीतन राम मांझी एसपी, डीएम, विधायक और सांसद का नाम बताएं जो शराब पीते हैं
चिराग पासवान ने कहा कि जीतन राम मांझी ने जातिगत बयान जो दिया है वो उनका नहीं है बल्कि यह नीतीश कुमार का बयान है. वो इसलिए कि जानबूझकर जन हित मुद्दों से भटकाया जा सके.
मुजफ्फरपुरः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के एक बयान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार की पुलिस दुल्हन के कमरे में जा सकती है तो सांसद और विधायक के क्यों नहीं? अगर जीतन राम मांझी को जानकारी है तो वो नाम को साझा करें ताकि मुख्यमंत्री दुल्हन के कमरे में पुलिस को न भेज कर उनके द्वारा बताए गए डीएम, एसपी, विधायक नेता और मंत्री के कमरे में जाए. चिराग रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे थे.
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ही अपनी बातों को जीतन राम मांझी के द्वारा बोलवा रहे हैं. वो अपनी बातों को अपने सहयोगियों से बुलवाने के लिए ही जाने जाते हैं. कहा कि जीतन राम मांझी ने जातिगत बयान जो दिया है वो उनका नहीं है बल्कि यह नीतीश कुमार का बयान है, वो इसलिए कि जानबूझकर जन हित मुद्दों से भटकाया जा सके और लोगों को गुमराह किया जा सके. मांझी के शराब वाले बयान पर कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री के सामने शराब पीने वाले डीएम और एसएसपी के भी नाम का खुलासा करना चाहिए क्योंकि गृह विभाग भी मुख्यमंत्री का ही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार में बढ़ी कनकनी, पटना, गया, समेत कई जगहों का तापमान गिरा, अभी चलती रहेगी पछुआ हवा
प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे चिराग
बता दें कि चिराग पासवान ने यह सारी बातें मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के मेथरापुर में रविवार को कहीं. वे बाबा साहेब आंबेडकर की एक प्रतिमा के अनावरण करने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर बिहार सरकार के खान और भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम (Janak Ram ) और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) भी साथ थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 06 नए केस, पटना से ही आ रहे सबसे अधिक मरीज, देखें लिस्ट