Bihar Politics: केशव सिंह की हत्या कराना चाहते हैं चिराग पासवान! सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंचे LJP नेता
बिहार एलजेपी के प्रधान महासचिव केशव सिंह ने कहा, " चिराग गुट के अन्य नेता भी जब मुझसे मिलते हैं तो कहते हैं कि बच कर रहिएगा. चिराग पासवान से आपको खतरा है."
पटना: बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाने में बुधवार को एलजेपी सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. आवेदन किसी और ने नहीं बल्कि बिहार एलजेपी (LJP) के प्रधान महासचिव केशव सिंह (Keshav Singh) ने दिया है. पशुपति पारस (Pashupati Paras) के करीबी माने जाने वाले केशव जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंचे और जमुई सांसद चिराग पासवान समेत पार्टी के अन्य नेता और प्रवक्ता जो चिराग के करीबी हैं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. केशव सिंह की मानें तो उन्हें और पार्टी के अन्य कुछ नेता जो पारस गुट के समर्थक हैं, उन्हें चिराग पासवान से जान का खतरा है.
कॉल करके दी धमकी
शास्त्रीनगर थाने को दिए आवेदन में केशव सिंह ने कहा, " बुधवार को सुबह 11 से 12 के बीच अपरिचित नंबर से कई बार कॉल आया और कॉल उठाने पर दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम चिराग पासवान के खिलाफ बयान देते हो और पशुपति कुमार पारस का कार्यक्रम सफल कराते हो. तुम परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो."
पार्टी नेता ने कहा, " मुझे चार-पांच रोज से मेरे कुछ सूत्रों द्वारा भी कहा जा रहा था, कि आप थोड़ा होशियार से रहो, आप पर खतरा हो सकता है. चिराग पासवान एवं उनके लोग पार्टी में हुए टूट का मुझे जिम्मेदार मानते हैं. 23 अगस्त को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर जिस समय केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का पटना आगमन हो रहा था, उस वक्त चिराग पासवान गुट के प्रवक्ता क्रमशः कृष्णा सिंह कल्लू और चन्दन सिंह भी पहुंच कर दूर से नजारा देख रहे थे और चर्चा कर रहे थे कि केशव सिंह का जल्द उपाय करना पड़ेगा. ये बात खुद मेरे बेटे ने सुनी और मुझे बताया. "
जान-माल की सुरक्षा की लगाई गुहार
केशव सिंह ने कहा, " चिराग गुट के अन्य नेता भी जब मुझसे मिलते हैं तो कहते हैं कि बच कर रहिएगा. चिराग पासवान से आपको खतरा है. ऐसे में आग्रह है कि मुझे और मेरे परिजनों को सुरक्षा देने का कृपा किया जाए." मालूम हो कि एलजेपी में बगावत होने के बाद पार्टी दो गुटों में बंट गई है. एक गुट के नेता चिराग पासवान हैं. जबकि दूसरे गुट ने पशुपति पारस को अपना नेता माना है.
यह भी पढ़ें -
बिहारः TTE ने मांगा टिकट तो लड़की ने दे दिया दिल, कानपुर से दिल्ली तक होती रहीं प्यार की बातें