Bihar Politics: चिराग ने CM नीतीश को लिखा पत्र, पिता रामविलास पासवान को लेकर की ये चार बड़ी मांग
एलजेपी ने मुख्यमंत्री से ये आग्रह किया है कि वे पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजने के लिए अनुशंसा करें.
पटना: बिहार के जमुई संसदीय क्षेत्र से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शुक्रवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पत्र लिखा. पत्र लिखकर चिराग पासवान ने अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को देश के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजने की अनुशंसा करने और उनकी आदमकद प्रतिमा बिहार में स्थापित करवाने की मांग रखी है.
कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित
जमुई सांसद की ओर से लिखे गए पत्र में ये कहा गया है कि 20 जून, 2021 को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से पद्म भूषण रामविलास पासवान के 50 सालों के राजनीतिक जीवन में उनके द्वारा किए गए कामों को देखते हुए उन्हें 'भारत रत्न' से सम्मानित करने के लिए अनुशंसा और उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता
पत्र में कहा गया, " लोक जनशक्ति पार्टी यह भी आग्रह करती है कि उनके जयंती को राजकीय अवकाश घोषित और सभी जिला मुख्यालय में उनकी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय राज्य सरकार जल्द ले. राम विलास पासवान जनप्रिय नेता थे. वे अपने पूरे जीवनकाल में राष्ट्र के निर्माण के लिए लगातार समाज के हर वर्ग के विकास को लेकर संघर्षरत रहे. उनके अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता."
लोजपा के संस्थापक 'पद्म भूषण' स्व. रामविलास पासवान जी को देश के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से अलंकृत करने, उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने एवं उनकी जयंती को राजकीय अवकाश घोषित करने हेतु बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया। pic.twitter.com/PNdJeiYbNv
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) September 17, 2021
लोक जनशक्ति पार्टी ने मुख्यमंत्री से ये आग्रह किया है कि पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान की प्रथम पुण्यतिथि 8 अक्टूबर, 2021 के अवसर पर देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजने के लिए अनुशंसा करने, राजधानी पटना में आदमकद प्रतिमा स्थापित करने और राजकीय अवकाश व सभी जिलों में उनकी प्रतिमा स्थापित कराने की कृपा करें.
यह भी पढ़ें -
PM Modi Birthday: पटना में PM मोदी का सैंड आर्ट बना आकर्षण का केंद्र, चाय बनाकर पिला रहीं महिलाएं