पटना: बिहार विधानसभा की पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन विवादों से भरा रहा. सदन में नेता प्रतिपक्ष के संबोधन से गुस्साए नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया देश भर में चर्चा का विषय बन गया है. इधर, सत्र की समाप्ति के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान चुनावी सभा के दौरान दिए गए अपने प्रजनन दर वाले बयान पर सफाई दी है.


सीएम नीतीश ने कहा कि मैंने मजाक में वह बात कही थी. मैं आम तौर प्रजनन दर के बारे में बात की थी. लोग खुद ही अपने बारे में सोचतें हैं. क्या मैंने किसी के बारे में कुछ कहा था? दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार के वैशाली जिले में आयोजित चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश ने बगैर किसी का नाम लिए कहा था कि लोग बेटे की चाह में सात-आठ बच्चे पैदा करते हैं.


उनके इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया था. विपक्ष ने उनके इस बयान की काफी आलोचना की थी. वहीं, कल सदन में अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने उनके इस बयान की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मैं चाचा बोलता था, लेकिन मेरे बारे में चुनाव के दौरान बौखलाहट में उन्होंने क्या नहीं कहा. मेरे माता-पिता ने संस्कार दिया है, इसलिए मैंने कुछ नहीं बोला.


तेजस्वी ने कहा, " नीतीश जी ने कहा था कि बेटे की चाहत में बच्चे पैदा करते रहे. लेकिन मुख्यमंत्री जी को पता होगा कि मेरी छोटी बहन भी है. लेकिन क्या उन्होंने बेटी के डर से दूसरा संतान पैदा नहीं किया?". सदन में तेजस्वी के इन तीखे सवालों के बाद इस मामले में सीएम नीतीश ने अपना पक्ष रखा और सफाई दी.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: चुनावी सभा में सीएम नीतीश पर प्याज फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बिहार : बीजेपी ने सुशील कुमार मोदी को किया एडजस्ट, डिप्टी सीएम के बदले मिली राज्य सभा की उम्मीदवारी