Bihar Politics: सीएम नीतीश को मिला 'दीदी' का साथ, 12 जून को विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
Mamta Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12 जून को पटना में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बैठक का हिंदी क्षेत्रों पर असर ज्यादा होगा.
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पटना में 12 जून को होने वाली बैठक पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बैठक का बड़ा असर हिंदी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने ही नीतीश कुमार को कहा था कि पटना में मीटिंग करिए सबको आमंत्रित कीजिये, जिसको आना होगा वो आएंगे.
ममता बनर्जी ने योजना आयोग की है जरूरत
ममता बनर्जी ने एक वीडियो जारी करते हुए विपक्षी पार्टियों को लेकर कहा कि हम लोग मिलकर नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भी नहीं गए. उन्होंने आरोप लगाया कि नीति आयोग की बैठक में भी नहीं गए क्योंकि नीति आयोग की बैठक में राज्यों के लिए कुछ नहीं होता है.
ममता ने कहा कि योजना आयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वे पटना में आयोजित होने वाली बैठक में भी शामिल होंगी. यह बैठक पटना के ज्ञानभवन में 12 जून को आयोजित की जाएगी इसमें अलग-अलग दलों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है. इसमें कुछ राज्यों को छोड़कर बाकी दलों के नेता या प्रतिनिधि शामिल होंगे.
दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से सीएम ने की थी मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बीते दिनों नई दिल्ली में बैठक हुई थी. इसके बाद विपक्ष के विभिन्न दलों की जल्द बैठक बुलाने को लेकर निर्णय लिया गया था. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 मई यानी बीते रविवार को जेडीयू (JDU) पार्टी कार्यालय पहुंचे. वहां पार्टी की बैठक चली. इस बैठक के बाद जेडीयू नेता मंजीत सिंह ने कहा कि 12 जून को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विपक्षी दलों की एक मजबूत बैठक होगी, जिससे पूरे देश में एक संदेश जाएगा.
पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में हुई 28 मई को हुई बैठक के बाद जेडीयू नेता मंजीत सिंह ने कहा कि बिहार से ही देश में परिवर्तन की शुरुआत होगी. बिहार में विपक्षी दलों की बैठक होगी.