पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 22 दिसंबर से समाज सुधार अभियान (Samaaj Sudhar Abhiyan) पर निकलने वाले हैं. यात्रा को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. हालांकि, विपक्ष मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर हमलावर है और तरह-तरह के बयान दे रहा है. ऐसे में सोमवार को मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सभी वार पर पलटवार किया है. जनता दरबार कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज सुधार अभियान को लेकर विपक्ष के बयानबाजी के सवाल पर कहा कि कौन क्या बोल रहा है, इससे हमें कोई मतलब नहीं है.
कई तरह के काम किए गए
उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियान चलाकर हम लोग नशा मुक्ति चाहते हैं. हम लोग चाहते हैं कि राज्य में दहेज प्रथा समाप्त हो, बाल विवाह से मुक्ति मिले. गांव से लेकर शहर तक जो गरीब तबके के लोग हैं, उनकी जरूरतें पूरी हों. इसके लिए हम लोगों ने कई तरह के काम किए हैं. गरीब तबके के कितने लोगों को उसका लाभ मिला, इसकी भी जानकारी लेंगे. जब भी हम यात्रा पर जाते हैं, तो महिलाएं इन सब बातों से खुश होती हैं कि उनको कई प्रकार का काम करने का मौका मिला और जिससे उनका जीवनयापन बढ़िया से चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के ऐसे लोग जो हाशिये पर हैं, वैसे परिवारों की पहचान कर उनकी सहायता के लिए जीविका से जोड़ने का काम किया जा रहा है. किसी को अगर समाज सुधार के बारे में जानकारी नहीं है तो वो उसके बारे में क्या कहेगा. विकास का काम तो हो ही रहे हैं. उसके लिए हम हमेशा समीक्षा करते हैं. आपदा से मुक्ति दिलाने के लिए कितना काम किया जा रहा है, बाढ़ राहत हो या सूखे की समस्या हो, हर क्षेत्र में विकास का काम किया गया है.
विकास के कार्यों की जानकारी लेंगे
सीएम नीतीश ने कहा कि सब काम हम लोग किए, लेकिन इन सब चीजों के साथ-साथ समाज सुधार का अभियान जारी रहना चाहिए. समाज सुधार के लिए जितनी बातें हम लोग करते रहे हैं, उसको साथ लेकर हम बारह जगह पर जा रहे हैं. महिलाओं से बातचीत करेंगे और उनकी बात सुनेंगे और अपनी बात कहेंगे. प्रमंडल के जिलों के सारे अधिकारियों को बुलाकर एक-एक चीज की समीक्षा और विकास के कार्यों की भी पूरी जानकारी लेंगे. ये यात्रा नहीं है, ये समाज सुधार अभियान है. हम लोगों का ये कैम्पेन चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें -