पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में अब सिर्फ पांच ही दिन शेष हैं. 30 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर है. एक ओर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार से अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तो वहीं लालू यादव (Lalu Yadav) भी बिहार पहुंच गए हैं. कुशेश्वर स्थान व तारापुर उप चुनाव की गर्मी सोमवार से बढ़नी शुरू हो जाएगी. मंगलवार को भी मुख्यमंत्री की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं हैं. सोमवार को नीतीश कुमार दोपहर करीब 11:45 बजे कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र के खेत मैदान, धबैलिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज चुनावी सभा के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras), बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) भी मौजूद रहेंगे. सोमवार को ही मुख्यमंत्री की दूसरी सभा तारापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित ईदगाह मैदान, गाजीपुर में होगी. सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान भी मंच पर एनडीए के कई कद्दावर नेता और राज्य सरकार के मंत्री रहेंगे. वहीं, 26 अक्टूबर को नीतीश कुमार के साथ जीतन राम मांझी, विजय कुमार चैधरी और मुकेश सहनी भी उपस्थित रहेंगे.
यह भी पढ़ें- लालू के आने पर पटना एयरपोर्ट पर तेजप्रताप यादव के साथ धक्का-मुक्की, जगदानंद सिंह पर फिर निकाली भड़ास
चुनावी कार्यक्रम के बारे में कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी हवाईमार्ग से पटना से जाएंगे. 26 अक्टूबर को पहली चुनावी सभा दोपहर 11 बजे तारापुर विधानसभा क्षेत्र के रानी प्रभावती उच्च विद्यालय के खेल मैदान में होगी. वहीं दूसरी सभा 12.30 बजे जगन्नाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान, टेटिया में होगी. जबकि तीसरी सभा कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 2.30 बजे खेत मैदान, ग्यासपुर (मसानकोन) में होगी. इसके बाद वह पटना रवाना हो जाएंगे.
26 और 27 को लालू यादव भी करेंगे प्रचार
उधर, दूसरी ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी रविवार को पटना पहुंच चुके हैं. कहा जा रहा है 26 और 27 को लालू यादव कुशेश्वर स्थान और तारापुर में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. लालू यादव के बिहार आने से आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. आज लालू प्रसाद यादव आरजेडी कार्यालय जा सकते हैं और आज ही उनकी चुनावी सभा के बारे में पूरे कार्यक्रम की लिस्ट भी जारी हो जा सकती है कि वह तारापुर और कुशेश्वर स्थान में कब लोगों को आरजेडी के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें- लालू यादव के बयान पर भक्त चरण दास ने दिया जवाब, वो बड़े आदमी हैं, हम छोटे, पढ़ें कांग्रेस प्रभारी ने आगे क्या कहा