पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) इन दिनों सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू (JDU) से नाराज चल रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं. वहीं, इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को कहा कि मुझे नहीं पता कि उपेंद्र कुशवाहा क्या चाहते हैं? मैं पटना में नहीं था इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है. वर्तमान में वो अस्वस्थ हैं, मैं उनसे मिलकर इस पर चर्चा करूंगा.


बीजेपी नेताओं ने की थी मुलाकात


बिहार बीजेपी प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, बिहार बीजेपी प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक संजय टाइगर, बीजेपी नेता योगेंद्र पासवान ने दिल्ली एम्स में जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से शुक्रवार को मुलाकात की. कुशवाहा रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती हैं, लेकिन बीजेपी के नेताओं की उनसे मुलाकात ने बिहार की सियासत को गरमा कर रख दिया है. कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि जेडीयू में अपनी अनदेखी से कुशवाहा इन दिनों नाराज चल रहे हैं.



समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री पहुंचे गया


समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गया जिले के बांके बाजार प्रखंड के बेला ग्राम में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने बेला ग्राम पहुंचकर आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया. इस उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस इलाके में कुछ नहीं हो रहा था और आज इस इलाके का कितना विकास हो रहा है. किस प्रकार लोग खेती कर रहे हैं. खेती से हाने वाली आमदनी को भी लोग बता रहे हैं. इसे देखकर मुझे काफी खुशी हो रही है. इसे देखने हमलोग आज यहां आये थे. इन पहाड़ी इलाकों में पानी को लेकर परेशानी होती है, इसलिए पहाड़ी इलाके में पानी स्टोरेज की व्यवस्था करनी है.


ये भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन, सवर्ण और मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश, लिस्ट देखें