Bihar Politics: BJP के खिलाफ CM नीतीश कुमार का 'दिल्ली मिशन', विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने का मास्टर प्लान!
Nitish Kumar 2024 Mission: सीएम नीतीश कुमार पांच सितंबर को दिल्ली जाएंगे. सात सितंबर तक दिल्ली में नीतीश रहेंगे. विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
![Bihar Politics: BJP के खिलाफ CM नीतीश कुमार का 'दिल्ली मिशन', विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने का मास्टर प्लान! Bihar Politics: CM Nitish Kumar Going to Delhi for Mission 2024 Master plan to unite opposition leaders against BJP ann Bihar Politics: BJP के खिलाफ CM नीतीश कुमार का 'दिल्ली मिशन', विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने का मास्टर प्लान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/03/7bbb2348361081d97e5616db534fef691662190741948169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः जेडीयू (JDU) की ओर से प्रदेश कार्यालय में बीते शुक्रवार से पार्टी की तीन दिवसीय बैठक हो रही है. जेडीयू कार्यालय में कर्पूरी सभागार में यह बैठक हो रही है. आज 3:45 बजे से दोपहर में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इस बीच बड़ी खबर यह भी सामने आई है कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मिशन 2024 (Mission 2024) को देखते हुए दिल्ली जाएंगे. कहा जा रहा है कि दिल्ली में विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने पर बातचीत होगी.
जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश पांच सितंबर को पटना से दिल्ली जाएंगे. सात सितंबर तक दिल्ली में ही नीतीश कुमार रहेंगे. यहां विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे. 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे. उसी मिशन के तहत नीतीश कुमार का दिल्ली जाने का ये प्लान है. कहा जा रहा है कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का ये जेडीयू का मास्टर प्लान हो सकता है.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में JDU के 5 विधायकों ने छोड़ा साथ तो बिना नाम लिए BJP पर भड़के जीतन राम मांझी, लगाया गंभीर आरोप
जेडीयू की बैठक में कई मुद्दों पर हो रही चर्चा
बता दें कि जेडीयू का बीते शुक्रवार से तीन दिवसीय बैठक जारी है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में करीब 250 नेताओं के शामिल होने की संभावना है. बैठकों में नीतीश की पीएम उम्मीदवारी पर फैसला हो सकता है. हालांकि ललन सिंह ने यह साफ बयान दिया है कि नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार नहीं हैं. वो विपक्ष को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इस बैठक में विपक्ष की एकजुटता पर विचार-विमर्श होगा. बेरोजगारी, महंगाई पर केंद्र सरकार को कैसे घेरना है इसपर चर्चा होगी. पार्टी का सदस्यता अभियान, संगठनात्मक चुनाव पर मंथन होगा. अन्य राज्यों में संगठन विस्तार, गुजरात, हिमाचल समेत अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने सहित कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति बनेगी. बता दें कि जेडीयू कार्यालय बैनर-पोस्टरों से पटा है. नीतीश कुमार का आज संबोधन हो सकता है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कार्यकारिणी द्वारा लिए गए फैसलों पर मुहर लग जाएगी.
यह भी पढ़ें- 5 विधायकों के टूटने पर ललन सिंह का बड़ा बयान, BJP ने किया धनबल का प्रयोग, PM मोदी को लेकर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)