पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा. गुरुवार की कार्रवाई स्थगित हो चुकी है. इसके बाद सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार में भ्रष्टाचारियों को संरक्षित कर रहे हैं. भ्रष्टाचार पर उनका एक शब्द नहीं निकलता है क्योंकि खुद बिहार में भ्रष्टाचारियों की सरकार है.
ग्रामीण विकास विभाग के बजट पर हमला
कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से सदन में पूछा था कि बिहार में चाहे जो भी योजना चल रही है उसमें खुलआम लूट मची है. प्रधानमंत्री आवास योजना हो, मनरेगा हो, जल जीलव हरियाली की योजना हो, सात निश्चय के अंदर चल रही योजना हो, सबमें जबरदस्त लूट की छूट है. इस पर स्पष्ट करें कि सरकार कैसे इसे खत्म करेगी तो इस पर वो कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं. कोई जवाब नहीं हैं. वो तो केंद्र के नाम पर रोना रो रहे. भारत सरकार पूरी तरह से मदद करने के लिए तैयार है, लेकिन राज्य सरकार अपना राज्यांश नहीं दे पा रही है. राज्य की गैर जिम्मेदारी और लापरवाही के कारण कई योजना अधूरा पड़ा है.
‘बिहार की बर्बादी का सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार’
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल चल रहा. वार्ड के सदस्य हो या वार्ड के प्रतिनिधि हों, इन सबको भट्टा मिलता था, वो पैसे तक आजतक नहीं मिले. मंत्री अपने विभाग के विकास के कार्यों की कोई चर्चा नहीं करते हैं, केवल भ्रष्टाचार करते और लोगों को भटकाते हैं. बिहार की बर्बादी का सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार है. सदन में भी इस पर एक शब्द नहीं निकलता है क्योंकि बिहार में भ्रष्टाचारियों की सरकार है. इन सबको नीतीश कुमार संरक्षित कर रहे. सदन में दोनों आवर में सवाल उठा लेकिन किसी ने कुछ जवाब नहीं दिया.
सदन में ग्रामीण विकास विभाग बजट पर हो रही थी चर्चा
बता दें कि गुरुवार को सदन में ग्रामीण विकास विभाग के बजट के प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा चल रही थी, इस पर विजय सिन्हा ने अपनी बात रखी थी. इसका जवाब सरकार की ओर से दिया जा रहा था, लेकिन बीजेपी बॉयकॉट करके सदन के बाहर निकल आई. अब मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रही.
यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, लूट की नीयत से किया था घेराव