WATCH: 'देखिए भाई, हाथ जोड़कर कह देते हैं...' प्रधानमंत्री पद के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री चेहरे के सवाल पर हाथ जोड़ लिए.
Nitish Kumar Reaction on Prime Minister Post: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री चेहरे के सवाल पर हाथ जोड़ लिए. बीते दिनों बिहार में जब से जदूय और राजद के गठबंधन से सरकार बनी है उसके बाद से ही यह चर्चा जोरों पर है कि नीतीश कुमार, साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से पीएम पद का चेहरा हो सकते हैं. पटना में शुक्रवार को जब पत्रकारों ने इस बाबत सवाल किया तो नीतीश ने हाथ जोड़ लिए.
बिहार के सीएम ने कहा- देखिए भाई, एक बात हम हाथ जोड़कर के कह देते हैं, ये सब मेरे मन में कोई बात नहीं है. जो कहता रहे, हमारे नजदीक भी कह देता है, हम प्रणाम कर लेते हैं छोड़ो ना भाई... हमारा काम है सबका काम करेंगे...मेरी कोशिश होगी कि सभी विपक्षी दल मिलकर काम करें.
इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता में उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा- "हम सभी को एकजुट करना चाहेंगे. मैं सकारात्मक काम कर रहा हूं. मुझे बहुत सारे फोन आ रहे हैं, मैं सब कुछ कर रहा हूं. मैं करूंगा सब कुछ लेकिन पहले मैं यहां अपना काम करूंगा."
तेजस्वी यादव ने भी नीतीश के लिए पीएम पद पर कही ये बात
इसके अलावा सीएम नीतीाश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी को डिप्टी सीएम 2020 में बीजेपी ने बिहार में नहीं बनाया. मुझे बुरा लगा. राज्यसभा सांसद उनको बनाया गया. मुझे लगा था केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जाएगा लेकिन वो भी नहीं बनाया गया. अब मेरे खिलाफ में बोल रहे हैं ताकी पार्टी में ईनाम मिल जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कोई न कोई ऐसा मुद्दा लगातार उठा रही थी जिससे समाज में तनाव हो और उसका सियासी लाभ बीजेपी को मिले. यह बर्दाश्त नहीं कर सकते थे.
इससे पहले बिहार सरकार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी पीएम हो सकते हैं तो नीतीश कुमार क्यों नहीं.
Bihar Politics: नीतीश, तेजस्वी को मात देने में जुटी BJP, इस नई रणनीति पर कर रही है काम