Bihar Politics: उपराष्ट्रपति वाले बयान पर सुशील कुमार को सीएम नीतीश कुमार का सीधा जवाब, कहा- बोगस
सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम बिहार में जनता की सेवा करते रहेंगे. इसके अलावा मंत्रिमंडल के विस्तार पर नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द होगा.
Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर आगे बढ़ेगा. उन्होंने बीजेपी के आरोपों पर कहा कि वह कभी उपराष्ट्रपति नहीं बनना चाहते थे. बिना बीजेपी का नाम लिए नीतीश ने कहा कि जिसको जो बोलना है, बोलने दीजिए. आपने एक आदमी (सुशील मोदी) को यह कहते सुना कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था. क्या मजाक है! यह फर्जी है. मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी. क्या वे भूल गए कि हमारी पार्टी ने हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में कितना समर्थन किया था? उन्हें मेरे खिलाफ बात करने दें.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम बिहार में जनता की सेवा करते रहेंगे. इसके अलावा मंत्रिमंडल के विस्तार पर नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द होगा. इसके अलावा मंत्रिमंडल के विस्तार पर नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द होगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन मजबूती के साथ काम करेगी.
नीतीश कुमार का कद है बड़ा- उपेंद्र कुशवाहा
उपराष्ट्रपति पद के सुशील मोदी के दावे पर सीएम ने कहा कि जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव खत्म हो गए तब हमारी पार्टी की मीटिंग हुई. उनको कुछ नहीं बनाया तो वो बोलेंगे ही. वहीं जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी बीजेपी के आरोपों पर बोला. उन्होंने कहा कि लोग कुछ भी बोलें लेकिन यह सच नहीं है की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के चलते नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ा वैसे इसमें गलत क्या है अगर पीएम का उम्मीदवार बिहार से हो, नितीश कुमार का कद तो इतना बड़ा है ही.
जदयू नेता ने कहा- कोई डील नहीं हुई है कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाया जाएगा. वैसे हर पार्टी की इच्छा होती है कि उसका नेता सीएम बने लेकिन यह भविष्य की बात है आज कुछ नहीं है. कैबिनेट विस्तार के लिए और कितने किस के मंत्री होंगे इसके लिए थोड़ा इंतजार कर लीजिए.