पटनाः आंखों का ऑपरेशन करवाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंच गए. उनके दिल्ली जाने के बाद राजनीतिक दलों में चर्चा थी की वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. हालांकि पटना लौटने के बाद उन्होंने कहा कि दोनों का आंख का ऑपरेशन सफल रहा.


नीतीश कुमार ने कहा कि वे डॉक्टर के कहने पर वापस आ गए लेकिन अभी धूप में तीन चार दिन निकलने के लिए मनाही है. इतना कहने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चले गए. करीब 10:30 बजे की फ्लाइट से नई दिल्ली से नीतीश कुमार पटना के लिए रवाना हुए थे.


तमाम अटकलों पर ललन सिंह ने लगाया था विराम


बता दें कि नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर हो रही तमाम बयानबाजी पर सांसद ललन सिंह ने विराम लगा दिया था. उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार अपनी आंखों के इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली दौरे से मंत्रिमंडल के विस्तार का कोई लेना देना नहीं है. मंत्रिमंडल के विस्तार पर पीएम नरेंद्र मोदी का विशेषाधिकार है. मंत्रिमंडल विस्तार में किसी का हस्तक्षेप नहीं हो सकता. जब पीएम को लगेगा तभी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.


यह सब भ्रामक, तथ्य में कोई दम नहीं


ललन सिंह ने नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा को लेकर कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार और जेडीयू का उसमें शामिल होना यह सब अटकलबाजी है. उन्होंने इसे भ्रामक बताया था और कहा था कि मंत्रिमंडल के विस्तार से अगर इसे कई जोड़कर देख रहा है तो इसमें कोई दम नहीं है. यह तथ्य से परे है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: गया से अपहृत बच्चा भागलपुर से बरामद, किडनैपर को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार


सुपौलः सरकार का दावा फेल! वैक्सीन के लिए लोग पहुंच रहे टीकाकरण केंद्र लेकिन नहीं है टीका