Bihar Politics: नीतीश कुमार ने अनंत सिंह से बनाई दूरी? मोकामा में उपचुनाव प्रचार को लेकर CM ने दिया ये जवाब
Bihar By Elections: बिहार में तीन नवंबर को दो सीटों पर वोटिंग है. चुनाव प्रचार को लेकर सभी नेता मोकामा और गोपालगंज पहुंच रहे. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन कारणों की वजह से दूरी बना ली है.
पटना: बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By Elections 2022) को लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा. महागठबंधन और बीजेपी (BJP) के कई नेता मोकामा और गोपालगंज पहुंच रहे, लेकिन इसी बीच खबर आई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे. इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने भी गोल मटोल जवाब दिया. गुरुवार को उन्होंने कहा कि अभी हम तकलीफ में है. उसके लिए काहे करना अभी.
अभी हम कहां जाने की हालत में
नीतीश कुमार बोले कि हमारा चोट ठीक हो जाएगा तब देखेंगे. अभी तो हम इस हालत में कहां कि जा सकें. देख तो रहे हैं कि हमारे पार्टी के सभी नेता तो चुनाव प्रचार में शामिल हैं ही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज चित्रगुप्त पूजा को लेकर पटना के गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी पहुंचे. वहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उपचुनाव को लेकर ये सारी बातें कहीं. इस दौरान ये भी देखा गया कि मुख्यमंत्री काफी दर्द में हैं. उनको चोट लगी है जिसके कारण वह अच्छे से चल नहीं पा रहे.
छठ घाट निरीक्षण के दौरान आई थी चोटें
नीतीश कुमार 15 अक्टूबर को छठ घाट का निरीक्षण करने के दौरान घायल हो गए थे. उनका स्टीमर जेपी सेतु पिलर से टकरा गया था. इसके कारण झटके लगे थे. उनके पैर और कमर में चोटें आईं थी. मुख्यमंत्री ने खुद मीडिया को दिखाया और बताया था. इसी कारण से वो उपचुनाव में प्रचार की बात को भी टाल रहे. बता दें कि बिहार में दो सीटों को लेकर गोपालगंज और मोकामा में तीन नवंबर को वोटिंग है. इसका नतीजा छह नवंबर को आएगा. उपचुनाव को लेकर महंगठबंधन और बीजेपी अपनी तरफ से दमखम दिखा रहे. बुधवार को ही ललन सिंह महागठबंधन उम्मीदवार अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने महागठबंधन की जीत का भी दावा किया. दूसरी ओर बीजेपी भी अपने उम्मीदवार को लेकर जीत की दावेदारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- Patna News: छठ घाटों पर अधूरी व्यवस्था, दो फीट दलदल में फंस रहे लोग, आग बबूला हुईं नगर उपायुक्त शीला ईरानी