Bihar Politics: नागालैंड में फेल हो गया CM नीतीश का 'मिशन'? 2024 से पहले झटका, सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान
Sushil Kumar Modi Comment: सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को तंज कसा. कहा कि उत्तर-पूर्व के तीनों राज्यों में सहयोगी दलों के साथ बीजेपी का दोबारा सत्ता में लौटना 2024 के लोकसभा चुनाव का पहला ट्रेलर है.
पटना: उत्तर-पूर्व के तीनों राज्यों में सहयोगी दलों के साथ भारतीय जनता पार्टी दोबारा सत्ता में लौटी है. एक तरफ इसको लेकर बीजेपी में खुशी है तो वहीं दूसरी ओर इसको लेकर बयानबाजी भी अब शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) पर निशाना साधा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने गुरुवार को बयान जारी किया.
2024 के लोकसभा चुनाव का पहला ट्रेलर
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उत्तर-पूर्व के तीनों राज्यों में सहयोगी दलों के साथ बीजेपी का दोबारा सत्ता में लौटना 2024 के लोकसभा चुनाव का पहला ट्रेलर है. इस शानदार सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी.
सुशील मोदी का ललन सिंह पर हमला
अपने बयान में आगे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पूरी ताकत लगाकर नागालैंड की एक सीट बड़ी मुश्किल से जीत पाई. वहां ललन सिंह ने बिहार के आधा दर्जन मंत्रियों को कैंप कराया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने त्रिपुरा को 35 साल के कम्युनिस्ट शासन से मुक्ति दिलाई और विकास कार्यों के बल पर दोबारा जनादेश प्राप्त किया.
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि जिस नॉर्थ-ईस्ट के कई इलाके ईसाई-बहुल हैं और केंद्र की पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण उग्रवादग्रस्त थे, वहां मात्र आठ साल में बीजेपी बड़ी राजनीतिक ताकत बन गई. केरल में एक-दूसरे के विरुद्ध लड़ने वाली कांग्रेस और माकपा त्रिपुरा में मिल कर विधानसभा चुनाव लड़े फिर भी विपक्ष भाजपा का रथ रोक नहीं पाया. नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में कांग्रेस जीरो से पांच सीट तक सिमट गई.
यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु में बिहार के 10 से अधिक मजदूरों की हत्या का दावा, रास्ते में पकड़-पकड़ मार रहे चाकू