Bihar Politics: कांग्रेस ने कहा- उपेंद्र कुशवाहा ने खो दिया मानसिक संतुलन, अजीत शर्मा बोले- इलाज कराना चाहिए
Congress MLA Ajit Sharma: कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने यह बयान गुरुवार की शाम को दिया है. अजीत शर्मी ने यह भी कहा कि कांग्रेस हर जाति, धर्म, समुदाय के लोगों को लेकर चलती है.
भागलपुर: जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Upendra Kushwaha) जहां एक तरफ बागी हो गए हैं वहीं महागठबंधन (Mahagathbandhan) में शामिल पार्टियां भी उन पर हमला कर रही हैं. कांग्रेस (Congress) ने बयान दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने मानसिक संतुलन खो दिया है. यह बयान कांग्रेस विधायक दल के नेता और भागलपुर (Bhagalpur) से विधायक अजीत शर्मा (Congress MLA Ajit Sharma) ने दिया है. अजीत शर्मा ने यह बयान भागलपुर स्थित अपने आवास पर गुरुवार की शाम को दिया है.
जनता चुनती है सरकार: अजित शर्मा
अजित शर्मा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है. उन्हें पहले इलाज कराने की जरूरत है. मानसिक संतुलन खो चुके हैं इसलिए वह कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा अभी तक कह रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हिस्सा चाहिए. अब तेजस्वी यादव के बारे में बोलने लगे कि 10 फीसद लोग ही आरजेडी के सत्ता में हैं. उन्हें यह पता नहीं है कि जो भी सरकार बनती है उसे जनता चुनती है.
'हर जाति-धर्म को लकेर चलती है कांग्रेस'
पत्रकारों को बयान देते हुए अजित शर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा को कड़े शब्दों में कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है. कांग्रेस हर जाति, धर्म और समुदाय के लोगों को लेकर चलती है. अजित शर्मा ने कहा कि कभी उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू के लोगों से हिस्सा खोजते नजर आते हैं तो कभी आरजेडी को 10 फीसद वाली सरकार कहते हैं. कभी आप कांग्रेस पर भी कटाक्ष कर देंगे यह सही नहीं है. इसी दौरान अजित शर्मा ने कह दिया कि उपेंद्र कुशवाहा का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. पहले उन्हें इलाज कराना चाहिए.
यह भी पढ़ें- IAS Awanish Sharan: बिहार के रहने वाले आईएएस ने शेयर किया अपना UPSC का इंटरव्यू लेटर, यूजर ने लिखा- काश...