पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) अक्सर आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) को लेकर हमलावर रहते हैं. बुधवार को भी उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस हर बात का विरोध करती है. बुधवार को जारी किए गए बयान में सुशील कुमार मोदी ने पीएम मोदी (PM Modi) की उपलब्धियां गिनाईं. अशोक स्तम्भ को लेकर भी जवाब दिया.


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सौ साल में देश को सेंट्रल विस्टा के रूप में जब नया संसद भवन मिल रहा है, तब उसका स्वागत करने के बजाय कांग्रेस वहां बने अशोक स्तम्भ (Ashoka Stambh) और शेरों की आकृति पर भी बेवजह विवाद खड़ा कर रही है. स्तम्भ के मूर्तिकार ने सारनाथ में स्थापित अशोक स्तम्भ की बड़ी प्रतिकृति तैयार करने में कोई गलती नहीं की, लेकिन विपक्ष सरकार के हर काम में खोट निकालने और विघ्न डालने की मानसिकता से उबर नहीं पाया.






यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput: एनसीबी की रिपोर्ट के बाद सुशांत के परिवार की प्रतिक्रिया, रिया चक्रवर्ती को लेकर कही ये बात


राफेल और बुलेट ट्रेन का जिक्र


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चाहे करोड़ों गरीबों का जन-धन खाता हो, चाहे देश की सुरक्षा के लिए 36 राफेल विमानों की खरीद की बात हो या बुलेट ट्रेन योजना लागू की, कांग्रेस और आरजेडी ने हर बात का विरोध किया. इस विघ्न-संतोषी विपक्ष ने तो कोरोना की उस स्वदेशी कोवैक्सीन (Covaxin) तक का विरोध किया जो प्रधानमंत्री मोदी की तत्परता की वजह से मात्र 11 माह में विकसित हुई.


यह भी पढ़ें- Bihar News: गर्लफ्रेंड को महंगी गाड़ी में घुमाने के लिए प्रेमी बन गया चोर, एक गलती से बर्बाद हो गया पूरा प्लान