पटना: महागठबंधन में जारी खींचतान के बीच बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा (Ajeet Sharma) के सरकारी आवास पर बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) भी मौजूद रहे. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जनहित और राज्य के विकास के मुद्दों पर कांग्रेस विपक्ष के अन्य दलों का समर्थन करेगी. कांग्रेस राज्य के हित में विपक्षी एकता को लेकर जनहित के मुद्दों पर सरकार के प्रतिकूल निर्णयों पर मजबूती से सशक्त विरोध के लिए अन्य विपक्षी दलों का समर्थन करेगी.
विपक्ष की एकता बेहद जरूरी
कांग्रेस विधायक और विधान पार्षद जनहित के मुद्दों पर सरकार को मजबूती से घेरेंगे. साथ ही विपक्ष के वाजिब मुद्दों पर सरकार का विरोध भी एकता के साथ करेंगे. इस बैठक के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि सरकार की ओर से चाहे शिक्षकों की बहाली का मुद्दा हो या सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार, विश्वविद्यालयों में जालसाजी या किसान और बेरोजगारों का मामला या सरकार की दमनकारी नीतियां उन सबके खिलाफ विपक्ष की एकता बेहद जरूरी है. इसलिए राज्य के हित में कांग्रेस विपक्ष के साथ एकजुट नजर आएगी.
विपक्ष को एकजुट नजर आना जरूरी
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार में लोकहित से जुड़े सभी मुद्दों पर विपक्षी एकता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि लोकहित में उठाए गए विपक्ष के सभी दलों के मुद्दों पर कांग्रेस समर्थन करेगी और ऐसा ही उम्मीद अन्य विपक्षी दलों से भी करेगी. सत्तापक्ष की निरंकुशता के खिलाफ वाजिब मुद्दों पर विपक्ष को एकजुट नजर आना राज्य हित में जरूरी है.
विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा के सरकारी आवास पर आयोजित इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ. मदन मोहन झा, प्रेमचंद मिश्र, इजहारुल हुसैन सहित अन्य विधायक मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें -