कटिहारः पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने शुक्रवार को कटिहार में बड़ा बयान दिया. तारिक अनवर ने कहा कि उप चुनाव के बाद बिहार में सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि एनडीए (NDA) में भी दरार है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी अलग चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन में भी दरार आ गई है इसे मैं स्वीकार करता हूं, लेकिन इस उप चुनाव से सरकार गिर जाएगी या बदल जाएगी. अगर एनडीए को हार मिलती है तो मैसेज जरूर जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में सबकुछ ठीक नहीं है.
भारत सरकार-गृह मंत्रालय पूरी तरह विफल
तारिक अनवर ने कहा कि कश्मीर में जघन्य आतंकी हमले गलत हैं. भारत सरकार-गृह मंत्रालय पूरी तरह विफल है. कश्मीर में एक बार फिर आतंकवाद लौटा है जिसके लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार है. विपक्षी दल की हैसियत से सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं. राज्य में बीजेपी की जहां-जहां सरकार है उनको लगता है कि ध्रुवीकरण कर आसानी से चुनाव जीत सकते हैं.
पैसा लेकर बिहार में अफसरों की नियुक्ति
बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर तारिक अनवर ने कहा कि विशेष राज्य का मुद्दा सरकार ने छोड़ डाला है. इस दौरान नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. कहा कि बिहार हर क्षेत्र में पीछे है. आखरी पायदान पर खड़ा है. बिहार में प्रखंड से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में बिना पैसा दिए कोई कार्य नहीं होता है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि अफसरों की जो नियुक्ति होती है वो पैसा लेकर की जाती है. कहा कि बिहार सरकार ने अपनी कमजोरियों पर पर्दा डालने के लिए राष्ट्रपति को बुलाया. बिहार के विकास के लिए विशेष मांग को सरकार ने दोहराया नहीं.
यह भी पढ़ें-