Bihar Politics: कांग्रेस सांसद संजय निरुपम का बड़ा हमला, कहा- BJP के कई नेताओं का करीबी है रियाज अंसारी
Congress MP Sanjay Nirupam: पटना में कांग्रेस सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेताओं पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के कारण पूरे देश को माफी मांगनी पड़ी.
पटना: कांग्रेस सांसद संजय निरुपम (Congress MP Sanjay Nirupam) ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं. शनिवार को पटना में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने राष्ट्रवाद की आड़ मे हर बार आतंकवाद को मुद्दा बनाया है. हमारे दो प्रधानमंत्री आतंकवाद के कारण शहीद हुए. बीजेपी हमेशा यह साबित करने मे लगी रहती है कि कांग्रेस आतंकवाद के मुद्दे पर नरम है.
उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद पूरे देश को माफ़ी मांगनी पड़ी. राजस्थान मे जो घटना घटी, वह दुखद है. इस मामले मे जिन दो लोगो की गिरफ़्तारी हुई है, उनमे एक रियाज अंसारी है. बीजेपी के कई नेताओं का करीबी रहा है. कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच के लिए एनआईए को लगाया गया है. हम लोग यह जानना चाहते हैं कि जिस रियाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है, उसका बीजेपी के नेताओं के साथ क्या संबंध है? उन्होंने कहा कि इस घटना के सात-आठ दिनों के बाद जम्मू-कश्मीर के एक गांव से दो लोगों को पकड़ा गया था. इसमें से एक ताहिर हुसैन शाह बीजेपी के आईटी सेल का पदाधिकारी था. कश्मीर के बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें थी. एक तरफ बीजेपी आतंकवाद के खिलाफ बोलती है तो दूसरी तरफ आतंकवादियों को पनाह देती है.
ये भी पढ़ें- Gopalganj Road Accident: गोपालगंज में रोड पार कर शौच के लिए जा रही मामी-भांजी को बोलेरो ने रौंदा, बच्ची की मौत
महाराष्ट्र के अमरावती मे भी एक दुकानदार की हत्या मामले में इरफान खान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. वह राणा दंपती का खास था. इससे पहले भी जम्मू कश्मीर में ताहिर अहमद मीर की गिरफ़्तारी हुई थी, वह बीजेपी का कार्यकर्ता था. 2017 में मध्य प्रदेश में एक अवैध टेलीफोन एक्सीचेंज का खुलासा हुआ था. इस मामले में करीब 150 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इसमें से एक बीजेपी आईटी सेल का अध्यक्ष भी था. इसके अलावा टेरर फंडिंग के मामले में बजरंग दल के एक नेता की गिरफ़्तारी भी हुई थी. इसी तरह 2017 में असम में भी टेरर फंडिंग के मामले एक बड़े नेता की गिरफ़्तारी हुई थी. 1999 में वाजपेयी जी के समय जिस अजहर मसूद को छोड़ा गया था, उस अजहर मसूद के ख़ास सहयोगी को बीजेपी ने चुनाव में टिकट दिया था.
ये भी पढ़ें- Bakrid 2022: पटना में यहां बिक रहा सबसे महंगा बकरा राजा और मोती, खाने में दी जाती है काजू और किशमिश के साथ हॉर्लिक्स