पटनाः मंत्रिमंडल विस्तार के समय पटना से गायब रहे जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Upendra Kushwaha) शनिवार को लौट आए हैं. उनके नहीं रहने से नाराजगी की खबर आ रही थी. आज पटना पहुंचने के बाद उनके स्वागत में कई नेता और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए. उन्होंने नाराजगी पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जो भी सवाल खड़े हो रहे हैं वो अनर्गल हैं. फालतू के सवाल हैं. हम आ गए हैं. हम इत्मीनान से कल (रविवार) बैठकर बात करेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत कारण था इसलिए बाहर गया था. अभी मुझे बहुत सारी चीजों की जानकारी नहीं है क्योंकि कई दिनों के बाद मैं आ रहा हूं. इसलिए सारी चीजों की जानकारी लेकर रविवार को मैं बात इत्मीनान से बात करूंगा. बीजेपी के आरोपों पर कि बिहार में जंगलराज आ गया है इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी का स्टेटमेंट सुनकर लोग हंसते होंगे. क्योंकि 10 दिन पहले जब वो साथ थे तब नीतीश कुमार बहुत अच्छे. अब दस दिन में सब खराब हो गया. नीतीश कुमार खराब हो गए और बिहार खराब हो गया.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Appeal: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का RJD कोटे के सभी मंत्रियों से अपील, कहा- जरूर करें ये काम
बता दें कि ऐसी खबर मीडिया में आई थी कि जेडीयू के कुछ कुशवाहा समाज के नेता एक साथ पटना के होटल में जमा हुए थे और उपेंद्र कुशवाहा के मंत्री बनाए जाने की आशंका पर गोल बंद हुए थे. कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा को मंत्री नहीं बनाए जाने की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पहुंचाई गई थी. अब माना जा रहा है कि कुशवाहा ऐसे पार्टी के नेताओं पर खुलासा कर सकते हैं.
फेसबुक पर उपेंद्र कुशवाहा ने किया पोस्ट
इधर, शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि बिहार से बाहर होने के कारण मेरे बारे में अनेक तरह की भ्रामक एवं अनाप-शनाप खबरें प्रचारित की गईं. ऐसी अनर्गल बातों को हवा देने वाले महानुभावों को यह मालूम होना चाहिए कि अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी भी पद नहीं मिलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी नहीं जताई, बल्कि कई बार अपनी नाराजगी जताने के लिए बड़े-बड़े पदों को लात जरूर मारी है. इतिहास गवाह है मेरे लिए पद बड़ा नहीं, मिशन बड़ा है, आइडियोलॉजी बड़ी है.
यह भी पढ़ें- Patna News: मंत्री अशोक चौधरी ने गिरिराज सिंह को दिया फिल्म दिखाने का 'ऑफर', कहा- हम ले चलेंगे, आइए