पटनाः कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की गई हत्याओं के बाद अब भारत-पाकिस्तान के मैच पर विवाद शुरू हो गया है. बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने भी गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के बयान का समर्थन कर दिया है. हाल ही में कश्मीर में बिहार के दो मजदूरों की आतंकियों द्वारा हत्या पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा था, "वहां (कश्मीर) गैर कश्मीरी राज्य के लोगों की हत्या हुई वह दुखद है. पाकिस्तान भारत में आतंक बढ़ाने का जो प्रयास कर रहा, कुछ ऐसी चीजें (T-20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच) रुकनी चाहिए."


दरअसल, तारकिशोर यादव से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था, "आतंकवाद का चेहरा अब साफ होगा. पूरी दुनिया के सामने अब उसे लाया जाएगा. जम्मू कश्मीर में हो रहे हिंदुओं पर हमले को देखते हुए आने वाले दिनों में होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पर एक बार पुनर्विचार करने की जरूरत है. रिश्ते अभी अच्छे नहीं हैं." बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मैच होना है.


बता दें कि बीते रविवार की शाम कश्मीर के कुलगाम जिले के लारा गंजीपोरा में आतंकियों ने अररिया के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक अन्य मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया था जिसका इलाज अनंतनाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. आतंकियों ने रानीगंज के बौंसी थाना क्षेत्र के राजा ऋषिदेव और अररिया प्रखंड के बनगामा पंचायत के खेरूगंज के रहने वाले योगेंद्र ऋषिदेव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, रानीगंज के बौंसी थाना क्षेत्र की मिर्जापुर पंचायत का चुनचुन ऋषिदेव आतंकियों की ओर से किए गए हमले के कारण जख्मी हो गया था.


पैतृक गांव पहुंच गया है शव


मजदूरों का शव बुधवार अल सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचा. कश्मीर से विमान से शव पटना पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से दोनों मजदूरों के शव को रानीगंज लाया गया है. शव को लाने के लिए मृतक के परिजन भी पटना चले गए थे. अब शव पहुंचने के बाद एक तरफ लोगों की भीड़ जुट गई है तो वहीं गांव में शोक की लहर है. परिजनों में कोहराम मच गया है.



यह भी पढ़ें- 


Ramnath Kovind Visit Patna: आज पटना आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानें यात्रा से जुड़ी खास बातें और प्रोटोकॉल


Jharkhand News: मां को आई नींद तो SNMMCH से गायब हो गया बच्चा, CCTV में दिखीं चोरी करने वाली महिलाएं