पटना: बिहार आने से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) ने कांग्रेस (Congress) प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) पर विवादित बयान दिया था. वहीं, अब उन्होंने फिर एक बार बिहार कांग्रेस और उनके नेताओं को 'छुटभैया' कहकर संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि नेशनल स्तर पर वो कांग्रेस को मुख्य विपक्षी पार्टी मानते हैं. उसे मुख्य भूमिका में रहना चाहिए. लेकिन यहां (बिहार) पर छुटभैया लोग कुछ-कुछ काम करते रहते हैं. अब लालू यादव के इस बयान पर बवाल मच गया है. बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने इस मुद्दे पर लालू यादव को घेरा है. 


पिछलग्गू बनकर ही रहेगी कांग्रेस


जेडीयू (JDU) प्रवक्ता निखिल मंडल (Nikhil Mandal) ने कहा, " लालू यादव आज भी कह रहे हैं कि नेशनल लेवल पर हम कांग्रेस को मानते हैं. ये अलग बात है कि वो प्रदेश लेवल पर कांग्रेस को जानते नहीं हैं. ये बात स्पष्ट करता है कि मैच फिक्स है. इन लोगों ने मैच फिक्स कर रखा है.  सभी जानते हैं कि कांग्रेस का मतलब गांधी परिवार. अब जब आप राष्ट्रीय स्तर पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को मानते हैं तो बचता ही क्या है. वैसे भी कांग्रेस के पास विकल्प क्या है. चाहे आप उसे भकचोंधर कहें या छुटभैया कहें बिहार में तो आरजेडी की पिछलग्गू बनकर ही रहेगी."


Bihar Crime: प्रेमिका से शादी के बाद गांव में ही रहने लगा युवक, लड़की के पिता को नहीं हुआ बर्दाश्त, जिसका डर था वही हुआ


कांग्रेस से डर गए हैं लालू यादव


वहीं, बीजेपी (BJP) प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, " लालू यादव ने पहले कांग्रेस के बड़े नेता को भकचोंहर दास कहकर अपमानित किया. अब वो बिहार कांग्रेस और उसके नेताओं को छुटभैया कह रहे हैं. लालू यादव कांग्रेस हाई कमांड से पंगा नहीं लेना चाहते हैं. उनको पता है कि चारा घोटाला मामले में जांच बैठाने और चार्जशीट तैयार करने का काम कांग्रेस के इशारे पर हुआ था. पहली बार लालू यादव जेल भी कांग्रेस के शासनकाल में गए. बीजेपी के शासनकाल में उन्हें बेल भी मिल गया." 


उन्होंने कहा, " लालू यादव कांग्रेस से डरे हुए हैं. लालू यादव को पता है कि कांग्रेस उसको रसातल के गर्त में भेज देगी. कांग्रेस से डरा हुआ आदमी कांग्रेस से समझौते की ही बात करेगा. लालू यादव डरे हुए हैं क्योंकि वो सोच रहे कि जिस तरह से कांग्रेस ने उन्हें निपटाया वो तेजस्वी यादव को भी निपटा देंगे. इसलिए वो रास्ता खुला रखना चाहते हैं."



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: देश में सबसे ज्यादा घमंडी शख्स कौन है? जानिए लालू प्रसाद यादव की जुबानी