पटना: राज्य में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में अपराधियों की बहार, गोलियों की बौछार और व्यवसायियों पर कहर के साथ ही महाजंगलराज का हाहाकार है. चहुंओर अराजक और डरावना माहौल बन गया है. विधि व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. डबल इंजन ट्रेन में बैठे मुख्‍यमंत्री सुस्त, लाचार, बेबस और असहाय है. महाजंगलराज के महाराजा मौन क्यों है?





अब तेजस्वी यादव के इस ट्वीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद में हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले महाजंगलराज था. विपक्ष का काम है सवाल खड़े करना, लेकिन हम लोगों का काम है काम करना. वह हमारे काम को किस तरीके से परिभाषित करते हैं यह हमारे सोचने का विषय नहीं है.


उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है और बिहार का विकास किस तरीके से करना है इस पर हम चर्चा करते हैं. न्यायालय ने जंगलराज के समय जो टिप्पणी की थी, तेजस्वी उसको दोबारा क्यों दोहरा रहे हैं?